पटना :बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री (Former Health Minister of Bihar) और राजद नेता तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की तबीयत मंगलवार रात अचानक बिगड़ गई. इसके बाद डॉक्टरों को आनन-फानन में तेजप्रताप के निवास पर बुलाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. तेजप्रताप के इलाज करने वाले डॉक्टर एसके सिन्हा (Dr. SK Sinh) ने कहा कि उनके शरीर में हल्का दर्द है. कुछ दिन पहले उन्होंने कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लिया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ जैसी कोई बात नहीं है.
तेजस्वी यादव भी पहुंचे तेजप्रताप के आवास
बड़े भाई तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर (News of Tej Pratap Yadav health) सुनने के बाद तेजस्वी यादव भी आनन-फानन में तेजप्रताप के आवास पर पहुंचे. डॉक्टरों की टीम भी उनके इलाज में जुटी हुई है. काफी देर तक तेजप्रताप के साथ समय बीताने के बाद तेजस्वी यादव वहां से रवाना हो गए.