जयपुर :राजस्थान में करौली हिंसा मामले में चल रहे सियासी बवाल के बीच आज भाजपा करौली में न्याय यात्रा निकाल रही है. रैली के लिए भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित कई भाजपा नेता और पदाधिकारी जयपुर से करौली के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले सूर्या और भाजपा नेताओं ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर हिंसा पीड़ित से मुलाकात की. बाहर निकले तो बोले- लालू यादव के जंगल राज के लिए सुना था लेकिन राजस्थान में गहलोत का जंगलराज (Tejasvi Surya Compares Gehlot raj with Lalu jungle raj) देख रहे हैं.
कानून व्यवस्था संभालने में गहलोत सरकार फेल:पत्रकारों से बातचीत के दौरान (Tejasvi Surya In Rajasthan) भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है. संवैधानिक तरीके से कानून व्यवस्था ठीक करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन इसमें गहलोत सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है. सूर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है जो कि गलत है. उन्होंने दावा कि इस घटना से हिंदू समाज का आत्मविश्वास डोला है और विश्वास दिलाया कि हिंदू समाज को विश्वास दिलाने के लिए युवा मोर्चा करौली में न्याय रैली निकाल रहे हैं. भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये भी कहा कि लालू प्रसाद यादव के जंगल राज के लिए हमने सुना था लेकिन राजस्थान में तो गहलोत का जंगलराज सब देख रहे हैं. सूर्या ने कहा करौली हिंसा इसका उदाहरण है और जिस प्रकार डिस्कॉम इंजीनियर के साथ कांग्रेस के विधायक ने मारपीट की वो भी इस बात का सबूत है कि राजस्थान में जंगलराज चल रहा है जिसके खिलाफ भाजयुमो अपने आंदोलन को और तेज करेगी.
पढ़ें- करौली हिंसा मामले में भाजपा का बयान, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप