दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tejashwi Yadav : दिल्ली में तेजस्वी ने ली नितिन गडकरी के कार की टेस्ट ड्राइव, जानें क्यों?

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. यह मुलाकात कई मायनों में खास रही. दरअसल, तेजस्वी को गडकरी की कार काफी पसंद आई और वह इसके कायल हो गए. आखिर कार की ऐसी क्या खासियत है कि तेजस्वी यादव ने खुद इसके तारीफों के पुल बांधे. पढ़ें पूरी खबर..

तेजस्वी यादव ने की नितिन गडकरी के कार की टेस्ट ड्राइव
तेजस्वी यादव ने की नितिन गडकरी के कार की टेस्ट ड्राइव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 8:14 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 9:34 PM IST

हाईड्रोजन कार की टेस्ट ड्राईव लेते तेजस्वी यादव

नई दिल्ली / पटना : तेजस्वी यादव ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार का टेस्ट ड्राइव किया. यह कार एक हाइड्रोजन इंधन कार है. इसी पर केंद्रीय मंत्री सवारी करते हैं. यह कार अभी भारत में लांच नहीं हुई है. यह एक टेस्टिंग मॉडल है, जिसे नितिन गडकरी आजकल चला रहे हैं. तेजस्वी यादव को खुद नितिन गडकरी ने एक बार टेस्ट ड्राइव करने का आग्रह किया. इसके बाद तेजस्वी उनकी हाइब्रिड कार की सवारी करते हुए बिहार भवन तक गए.

ये भी पढ़ें : नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी - 'बिहार में एक्सप्रेस वे और जेपी सेतु सिक्स लेन पुल पर हुई सकारात्मक बात'

तेजस्वी ने चलाई हाइड्रोजन इंधन कार: तेजस्वी यादव ने गडकरी की कार को लेकर बताया कि अभी इथेनॉल इंधन की कार विकसित करने पर भी नितिन गडकरी काम कर रहे हैं. यह अच्छी बात है. नई-नई टेक्नोलॉजी का लोगों को फायदा उठाना चाहिए. जब तक आप टेस्ट ड्राइव नहीं कीजिएगा, तब तो उसके बारे में कैसे जान पाइएगा. उन्होंने आग्रह किया कि एक बार इस कार की जरूर सवारी कीजिए. वाकई कार की सवारी कर मुझे बहुत अच्छा लगा.

ETV Bharat GFX

"आज गया था गडकरी साहब के पास तो उनकी कार लगी हुई थी. वह खुद इस कार से सफर करते हैं. मैंने टेस्ट ड्राइव की. यह बहुत साइलेंट कार है. उनकी कार हाइड्रोजन इंधन से चलने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की कार है. यह कार एक किलो हाइड्रोजन में 120 किमी तक चलती है. यह तो बहुत ही अच्छी बात है".- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

हाइड्रोजन इंधन की कार से चलते हैं गडकरी :नितिन गडकरी ने पिछले साल हाईड्रोजन इंधन से चलने वाली टोयटा मिराई को लांच किया था. नितिन गडकरी इसी गाड़ी से चलते हैं. अभी यह बाजार में नहीं उतरी है, सिर्फ टेस्टिंग मॉडल है. तेजस्वी यादव ने भी गडकरी की इसी मिराई की सवारी की और कार की काफी तारीफ की. भारतीय बाजार में जब यह कार आएगी, तो इसकी कीमत क्या होगी अभी मालूम नहीं है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यह 60 लाख रुपये में उपलब्ध है.

ETV Bharat GFX

इथेनॉल का इंधन के रूप में प्रयोग क्रांतिकारी :बता दें कि इथेनॉल एक वैकल्पिक और बायो इंधन है. यह काफी किफायती होता है. कई लग्जरी कार कंपनी इस फ्लैक्सी फ्यूल इंधन पर आधारित कार बाजार में उतारने को तैयार है. नितिन गडकरी 29 अगस्त को इथेनॉल से चलने वाली ही एक कार पेश करेंगे. यह भारत की पहली BS6 स्टेज -2 फ्लेक्स इंधन कार होगी. इथेनॉल मक्का और गन्ने से बनाया जाता है. पिछले साल भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोयटा कंपनी की एक इथेनॉल फ्लेक्सी फ्यूल से चलने वाली कार पेश की थी.

ETV Bharat GFX

तेजस्वी ने की बिहार में एक्सप्रेस वे की मांग : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गडकरी से बिहार के लिए एक्सप्रेस वे की मांग की. साथ ही अन्य कई लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी बातचीत हुई. वहीं नितिन गडकरी ने भी बिहार की सभी बड़ी सड़क योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. इस पर तेजस्वी यादव ने भी कहा कि हमारी सकारात्मक बातचीत हुई है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details