पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार देर रात पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पीएमसीएच की व्यवस्था देखकर चौक गए. अस्पताल में न डॉक्टर मिले न नर्स अस्पताल में मौजूद मरीजों ने तो उनके सामने शिकायतों का अंबार ही लगा दिया. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ेंःबोले तेजस्वी यादव- CM नीतीश कुमार का केवल एक ही मिशन है
'ऐसी व्यवस्था एक दम बर्दाश्त नहीं' :दरअसल बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) बीती रात करीब 12 बजे पीएमसीएच पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्री को अचानक अस्पताल में देखकर वहां मौजूद डॉक्टर्स और कर्मचारियों में हड़कम मच गया. पीएमसीएच में स्वास्थ्य मंत्री ने कई वार्डों का निरीक्षण किया, इस बीच जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई. तेजस्वी यादव ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसी व्यवस्था एक दम बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों की लगाई क्लासः वहीं, पीएमसीएच में तेजस्वी यादव ने एक-एक करके कई वार्ड का मुआयना किया और मरीजों से बात भी की. उन्होंने पीएमसीएच में मिलने वाली मरीजों की सुविधा के साथ ही डॉक्टर और कंपाउंडर के बारे में भी जानकारी ली. तेजस्वी ने डॉक्टरों से दवाइयों के बारे में तो जानकारी ली साथ ही रजिस्टर मेंटेन किस तरीके से किया गया है, इसके बारे में भी पूछा. इस दौरान उन्होंने पीएमसीएच में मौजूद डॉक्टरों को कई निर्देश भी दिए.
''दो अस्पताल में मरीज नहीं थे लेकिन डॉक्टर मौजूद थे, पीएमसीएच में हालात खराब हैं. गरीब लोग इलाज कराने आते हैं और हमें देखना था कि वहां क्या परेशानी हैं. वहां दवा, साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं थी और हर चीज में लापरवाही पाई गई. इस पर कार्रवाई होगी.'' - तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री
सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री को पीएमसीएच के बारे में कई शिकायतें भी मिली हैं. पीएमसीएच की साफ सफाई से स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव खुश नहीं दिखे और वहां की अव्यवस्था देख वो भड़क गए. इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की भी क्लास लगा दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द एक्शन लिया जाएगा और हर उचित सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें-PM मोदी के बयान पर बोले CM नीतीश- 'कोई तो नहीं बचा रहा है भ्रष्टाचारियों को'