पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर खुला खत लिखा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तहा, 'सवाल है कि अपराध क्यों बढ़ा, कब रूकेगा और प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है. इसे लेकर सीएम पत्रकारों को ही धमका रहे हैं कि पुलिस का मनोबल मत गिराइए. बिहार में जो लगातार सत्ता में हैं वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर कांड सहित इसके अनेक उदाहरण हैं.'
उन्होंने कहा कि बिहार 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' होता जा रहा है. बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. कल मुख्यमंत्री जी की बौखलाहट बहुत हास्यास्पद थी. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री चोर दरवाजे से बने हैं. वे मजबूर, बेबस, लाचार, कमजोर और थके लग रहे थे:
तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें:
- मानव श्रृंखला की तैयारी और धन्यवाद यात्रा को लेकर बैठक में हुई चर्चा
- बिहार क्राइम कैपिटल ऑफ कंट्री होता जा रहा है
- मुख्यमंत्री की बौखलाहट देखने को मिली है, जो काफी हास्यास्पद है
- मजबूर बेबस लाचार और बेहद ही लाचार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लग रहे हैं
- रूपेश सिंह के परिजनों से मिलने उनके गांव छपरा जाएंगे तेजस्वी यादव रविवार को दिवंगत रुपेश के परिजनों से मिलेंगे तेजस्वी
- तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी
- बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री को तेजस्वी यादव ने चिट्ठी लिखी है
- मुख्यमंत्री से बिहार नहीं चल रहा उनके खुद के सहयोगी सवाल उठा रहे हैं कि मुख्यमंत्री से गृह विभाग नहीं चल रहा है
- दिवंगत रूपेश सिंह का बेटा बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं बता रहा है और सीबीआई जांच की मांग कर रहा है
- एक महीने में अपराध कंट्रोल में नहीं आया तो हम महागठबंधन के सहयोगियों के साथ दिल्ली कूच करेंगे और राष्ट्रपति से मिलकर राज्य सरकार की व्यवस्था और यहां की हकीकत से अवगत कराएंगे.