पटना:लालू एंड फैमिली पर रेलवे में फर्जी तरीके से नौकरी देने के मामले में जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में राबड़ी देवी से गुरुवार को लगभग 4 घंटे की पूछताछ पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव खत्म हो चुका है. भाजपा के लोग 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा बिहार से डरे हुए हैं और इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं.
पढ़ें-Land For Job Scam Case: ED ने राबड़ी देवी से 6 घंटे तक किए सवाल-जवाब
बोले तेजस्वी-'चार्जशीट में मेरा नाम नहीं लेकिन'...: तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव तक ऐसे कार्रवाई से आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं है. यह सब होता रहेगा, अभी चार्जशीट में उनका नाम नहीं है लेकिन संभव है सप्लीमेंट्री में उनका नाम भी जोड़ दिया जाए. तेजस्वी ने कहा कि सांच को आंच नहीं, इसलिए ऐसे कार्रवाई से चिंता की कोई बात नहीं. मेरे यहां कितनी बार रेड पड़ी है, इसका अंदाजा तो जांच एजेंसियों को भी नहीं. कई बार केस बंद होने के बाद दोबारा रिओपन हुआ लेकिन निकला कुछ नहीं.
"इसमें आश्चर्य वाली क्या बात है. कर्नाटक चुनाव खत्म हो चुका है. भाजपा के लोग 2024 को लेकर बिहार से डरे हुए हैं और ये लोग कार्रवाई कर रहे हैं. अभी मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है लेकिन हो सकता है सप्लीमेंट्री चार्जशीट कर दें और उसमें मेरा भी नाम जोड़ दें."-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
'शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जाएंगे कर्नाटक':वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें भी न्योता आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी न्योता आया है और ललन सिंह भी आमंत्रित हैं. हम सभी साथ में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जाएंगे.
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामला:यूपीए की मनमोहन सरकार में 2004 से 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री थे. इसी दौरान रेलवे में गलत तरीके से नियुक्ति देने के आरोप हैं. अभ्यर्थियों से नौकरी के एवज में जमीन और फ्लैट लिए जाने का पूरा मामला है. आरोप है कि लालू और उनके परिवार के सदस्यों के नाम जमीन और फ्लैट ट्रांसफर किए गए. इसको लेकर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई लगातार चल रही है. सूत्रों के अनुसार अभ्यर्थियों को अस्थाई नौकरी मिल जाती थी लेकिन सौदा जब पक्का होता था उसके बाद ही उनकी नौकरी स्थायी होती थी. इसी मामले को लेकर लालू एंड फैमिली से पूछताछ भी की जाती है. राबड़ी देवी से दिल्ली में 4 घंटों की पूछताछ चली थी.