दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कन्हैया कुमार से फिर बनाई दूरी, मीडिया के सवालों से भागते दिखे कांग्रेस नेता - कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति

बिहार में महागठबंधन की सरकार है. जदयू और आरजेडी के साथ ही कांग्रेस भी इसमें शामिल है. बावजूद इसके तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की दूरियां कायम हैं. प्रजापति समाज की तरफ से सम्मेलन का आयोजन किया गया था. बतौर मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव को इसमें शामिल होना था लेकिन तेजस्वी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी यादव कन्हैया के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते थे.

tejashwi Etv Bharat
tejashwi Etv Bharat

By

Published : May 31, 2023, 7:11 PM IST

तेजस्वी यादव ने कन्हैया से बनाई दूरी

पटना:एक तरफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए सीएम नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. उसी का नतीजा है कि अबराजधानी पटना में 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक होनी है. लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या विपक्ष अपनी महत्वकांक्षाओं और मनमुटाव को भूलकर एक मंच पर आ पाएगी. बुधवार को बापू सभागार में कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की तरफ से आयोजित सम्मेलन से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की दूरी ने एक बार फिर से बिहार की सियासत को गरमा दिया है.

पढ़ें- 'चुनाव प्रचार में कभी आमने-सामने नहीं होंगे तेजस्वी और कन्हैया.. आप देख लीजिएगा'

तेजस्वी यादव ने कन्हैया से बनाई दूरी!: दरअसल राजधानी के बापू सभागार में प्रजापति समाज की तरफ से सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव निमंत्रण दिया गया था. उप मुख्यमंत्री के साथ महागठबंधन के सभी नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया था. जिसमें जेडीयू के तरफ से मंत्री अशोक चौधरी, कांग्रेस की तरफ से मंत्री मुरारी प्रसाद, गौतम राजद के तरफ से मंत्री इसराइल मंसूरी के साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को भी बुलाया गया था. सभी नेता इस कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

कन्हैया ने पत्रकारों के सवालों का नहीं दिया जवाब: इस सम्मेलन में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी उपस्थित थे. कन्हैया कुमार के साथ तेजस्वी यादव कभी मंच साझा नहीं करना चाहते हैं, इसलिए तेजस्वी यादव इस मंच पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद मंत्री अशोक चौधरी, कन्हैया कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. जब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंच पर नहीं पहुंचे तो पत्रकारों ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से सवाल किया कि तेजस्वी यादव आपके साथ मंच साझा नहीं करना चाहते हैं, इस सवाल का कन्हैया को जवाब देना मुश्किल हो रहा था और वे गोलमोल जवाब देने लगे.

"अध्यक्ष जी कुछ कह रहे हैं, मंच का सम्मान कीजिए. उनको सुनिए. आपलोग थोड़ा हटिए ना जनता को देखने दीजिए. हम आप सबसे आग्रह करते हैं कि मंच से अध्यक्ष जी क्या कह रहे हैं उसे सुनिए."-कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता

अशोक चौधरी ने बताया तेजस्वी के नहीं आने का कारण:मंच पर कन्हैया कुमार नहीं पहुंचे जिस सवाल को लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से पत्रकारों ने भी सवाल किया तो मंत्री अशोक चौधरी भी सवाल का गोलमटोल जवाब देते नजर आए. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री से हमारी बात हुई थी उन्होंने कहा कि हमें विभाग का कार्यक्रम है इसलिए हम विभाग के कार्यक्रम में जा रहे हैं.

"हो सकता है कि आमंत्रण दिया गया हो लेकिन उन्होंने कंफर्म नहीं किया हो. फिर भी इन लोगों ने नाम डाल दिया. हमें बताया गया कि तेजस्वी का पहले से कोई कार्यक्रम था. डिपार्टमेंटल कार्यक्रम था."-अशोक चौधरी,भवन निर्माण मंत्री, बिहार

पहले भी दिखी थी दोनों के बीच दूरियां:कुल मिलाकर देखें तो पटना के बापू सभागार में बुधवार को वही नजारा देखने को मिला जो पिछले चुनाव में लगातार देखने को मिल रहा था. तेजस्वी कभी भी कन्हैया कुमार के साथ मंच शेयर नहीं करते थे. आज जब पूरे देश में विपक्षी एकता को लेकर नीतीश और तेजस्वी मुहिम चला रहे हैं, ऐसे हालात में जब कन्हैया कुमार पटना में थे तो तेजस्वी का उस कार्यक्रम में नहीं जाना महागठबंधन के एकता पर सवाल जरूर उठाता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details