पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सरस्वती पूजा के अवसर पर मगध महिला कॉलेज पहुंचे थे. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ (Tejashwi Yadav craze among the girls) मच गई. इस दौरान तेजस्वी ने भी किसी को निराश नहीं किया. एक के बाद सभी के साथ पोज देते रहे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो को तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: जब महिलाओं ने दी गालियां तो नाचने लगे तेजस्वी, Viral Video
तेजस्वी के साथ लड़कियों ने ली सेल्फी :दरअसल, गुरुवार को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया. बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस अवसर पर पटना के मगध महिला कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पूजा में शामिल होने कॉलेज पहुंचे. पूजा खत्म होने के बाद जब तेजस्वी निकलने लगे तो लड़कियो ने उन्हें घेर लिया और उनमें तेजस्वी के साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ लग गई. इन तस्वीरों को खुद तेजस्वी ने भी अपने ट्विटर से शेयर किया और कैप्शन में लिखा- पहचान कौन?.
पटेल छात्रावास में तेजस्वी यादव : बसंत पंचमी के दिन ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना के पटेल छात्रा पहुंचे. यहां पहुंचते ही मानो उन्हें देखने के लिए भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- ''बिहार में युवा आबादी 60 फीसदी है. छात्र-युवाओं में ना केवल जोश व उत्साह होता है. बल्कि उनमें विकासोन्मुख, सृजनात्मक व बदलाव लाने वाली क्षमता और दक्षता होती है. युवा अपने मन में ठान लें तो कुछ भी असम्भव नहीं है.''
जब तेजस्वी को मिले 44 हजार शादी के प्रपोजल: साल 2016, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उन दिनों उपमुख्य मंत्री के साथ पथ निर्माण भी देख रहे थे. विभाग की ओर से प्रदेश की खराब सड़कों की स्थिति जानने के लिए ब्हाट्सएप नंबर जारी किया गया था. इस नंबर पर सड़कों के बारे में कम लेकिन तेजस्वी यादव के लिए 44 हजार से ज्यादा शादी के प्रस्ताव आए. उस दौरान तेजस्वी की फैन फॉलोइंग देख सभी आश्चर्यचकित हो गए थे.
युवाओं में तेजस्वी की फैन फॉलोइंग :जानकारी के मुताबिक, उस समय बताया ये गया कि जिन लड़कियों ने शादी के प्रस्ताव भेजे थे. उनमें से कई लड़कियो ने तो अपना बायोडाटा और तस्वीरें भी भेजी थी. हालांकि, उस दौरान जब तेजस्वी यादव से इस मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि आप लोग (मीडिया कर्मी) जिसके पीछे पड़ जाते हैं उसकी शादी नहीं हो पाती है. हालांकि उन्होंने मुस्कुराते हुए ये जरूर माना कि उनकी फैन फॉलोइंग युवाओं में कुछ ज्यादा है.