दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: 'हमें दुख और पीड़ा हुई'..' रमेश बिधूड़ी पर भड़के तेजस्वी यादव - we felt sorrow and pain

तेजस्वी यादव ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि आपका व्यवहार और आचरण तय करेगा कि आप किस तरफ बैठेंगे. वहीं लोकतंत्र के मंदिर में बीजेपी के सांसद गाली-गलौज करने से बाज नहीं आए और सारी मर्यादाएं लांघ गए. यह तानाशाही है क्योंकि अगर आप बीजेपी में हैं तो आप अच्छे हैं, कार्रवाई तो होनी नहीं है.

रमेश बिधूड़ी पर भड़के तेजस्वी यादव
रमेश बिधूड़ी पर भड़के तेजस्वी यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 6:44 PM IST

तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला

पटना:गुरुवार को संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी शब्दों की मर्यादा भूल बैठे और बीएसपी सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणीकर डाली. इसके बाद से बयानबाजियों का दौर चल पड़ा है. विपक्ष की ओर से इस मामले को लेकर लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा जा रहा है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर की है.

पढ़ें- Bidhuri Abused BSP MP: लोकसभा में बसपा सांसद को एमपी बिधूड़ी ने कहे अपशब्द, अध्यक्ष ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

रमेश बिधूड़ी पर भड़के तेजस्वी यादव: तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र का जो मंदिर है उस मंदिर में भी भाजपा सांसद गाली-गलौज करने से बाज नहीं आए और इन पर कोई कार्रवाई भी नहीं होनी है. अगर आप बीजेपी में हैं तो आप अच्छे हैं. बीजेपी ऐसे ही लोगों को बढ़ावा देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले था कि आपका व्यवहार और आचरण तय करेगा कि आप किस तरफ बैठेंगे. वहीं संसद में देखिए बीजेपी के लोगों ने मर्यादा पार कर दी है.

"गली के मवाली जिस तरह से बातें करते हैं वैसे ही बोल रहे थे. जिस तरह से अपशब्द भाजपा सांसद द्वारा कहा गया है, कार्रवाई तो होनी नहीं है. क्योंकि भाजपा में हैं, जो उसमें रहेगा उसे गाली देने का अधिकार है, शोषण करने का भी अधिकार है. महिला पहलवानों की शिकायत पर कहां कोई कार्रवाई की गई. हमें दुख और पीड़ा तो हुई है लेकिन इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि भाजपा के सांसदों की बोली ही यही है."-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'लैंड फॉर जॉब मामले में तीसरे बार हमारा नाम':वहीं लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह तीसरी बार है कि इस मामले पर हमको भी सम्मन किया गया है. यह कोई नई बात नहीं है. दोनों बार यह मामला बंद हो चुका है. अब तीसरी बार मुझे सम्मन किया गया है तो निश्चित तौर पर देखते हैं क्या होता है.

सीट शेयरिंग पर तेजस्वी यादव का जवाब: तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि सब कुछ हो गया है. बहुत जल्दी सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कहीं से भी इसमें कोई दिक्कत नहीं है. भाजपा के लोग बताएं कि उनके साथ जो नए लोग जुड़े हैं उनके साथ किस तरह का सीट शेयरिंग वह करने वाले हैं. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला पूरी तरह से तय हो गया है और बहुत जल्द ही हम लोग इसकी घोषणा भी करेंगे. बिहार में पहले से ही सब कुछ तय है और यहां पर सीट शेयरिंग में कहीं से कोई दिक्कत इंडिया गठबंधन को नहीं होने वाला है.

'महिला आरक्षण बिल में कुछ नया नहीं':महिला आरक्षण बिल को में कुछ नया नहीं है. इसमें ओबीसी समाज के महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए. हम समझते हैं कि ओबीसी समाज की महिला हो या माइनोरिटी की महिला हो इस 33% के अंतर्गत उन लोगों को भी आरक्षण देना जरूरी है और यह मांग हम लोगों का शुरू से रहा है.

'जलजमाव से मिलेगी मुक्ति': उन्होंने आगे कहा कि पूरे बिहार के कई शहरों में जल जमाव की समस्या है और उसका निदान करना चाहते हैं. उसको लेकर आज नगर विकास विभाग में कई योजनाओं की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शुभारंभ किया है. 25000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजना पूरे बिहार के लिए लाया गया है. जल्द ही कई शहरों में जो जल जमाव की स्थिति बनती है उससे निजात मिलेगा.

Last Updated : Sep 23, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details