दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tej Pratap Yadav Threat: मंत्री तेजप्रताप यादव के बाइक शोरूम में तोड़फोड़ के बाद दी गई फोन पर धमकी - लालू यादव के बड़े बेटे

लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव को केस उठाने की धमकी मिली है. ये धमकी उनके हीरो शोरूम में तोड़फोड़ के बाद केस दर्ज कराने के खिलाफ दी गई है. इस मामले में बिहार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

By

Published : Apr 18, 2023, 8:41 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद मेंं कामा बिगहा मोड़ के पास स्थित लारा हीरो शोरूम में असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है. यह शोरूम राज्य के वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादवका है. इस घटना के बाद शोरूम के केयर टेकर ने नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने से बौखलाए असामाजिक तत्वों ने तेजप्रताप यादव को फोन करके केस वापस लेने की धमकी दी है. इस मामले में औरंगाबाद एसपी ने कहा कि धमकी देने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. मामला दर्ज किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें-Atiq Murder Case: 'जैसे रिश्तेदार की मौत हुई हो'.. तेजस्वी के 'अतीक जी' कहने पर बोले सुशील मोदी


तेजप्रताप के शोरूम में तोड़फोड़: लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण और जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव के शोरूम में सोमवार को तोड़फोड़ की गई. छह की संख्या में आए आसामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी. घटना के बाद शोरूम के केयर टेकर अजय यादव ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद बौखलाए असामाजिक तत्वों ने मंगलवार को मंत्री तेजप्रताप यादव को केस नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. जिसका एक अलग से आवेदन शो रूम के केयर टेकर अजय यादव ने दिया है.



यहां से बढ़ा विवाद: अजय यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को शोरूम में सुबह-सुबह एक महिला अपने पिता के साथ स्कूटी की सर्विसिंग करवाने आई हुई थी. उन्हें बताया गया कि समय होने पर ही मैकेनिक आते हैं तभी सर्विसिंग हो पाएगी. लेकिन महिला तत्काल सर्विसिंग का दबाव बनाने लगी थी. वहां मौजूद गार्ड ने सर्विसिंग सेंटर खुलने का टाइम बताकर प्रतीक्षा करने का आग्रह किया. यही नहीं सर्विसिंग सेंटर खुलने पर सबसे पहले उनकी स्कूटी सर्विसिंग के लिए चली गई. इसी बीच महिला के परिचित कुछ युवक आए और सर्विसिंग में इंतजार कराने का आरोप लगाते हुए शोरूम के कर्मियों से उलझ पड़े.



तेजप्रताप को केस उठाने के लिए की मिली धमकी: इतना ही नहीं, साथ आए युवकों ने एजेंसी पर भी पथराव कर दिया. पथराव के चलते शोरूम का कांच टूट गया और वहां पर खड़ी 2 स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जाता है कि घटना के बाद एजेंसी के कर्मियों ने सभी असामाजिक तत्वों को भगा दिया. भागने के क्रम में उनकी एक बाइक छूट गई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. अजय यादव ने बताया कि तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने केस संख्या 286/23 दर्ज किया है. मंत्री तेजप्रताप यादव को धमकी मामले में मंगलवार को फिर एक आवेदन नगर थाने को दिया गया है. आवेदन मेंं कहा गया है कि मंगलवार को मोबाइल नंबर- 9525877800 एवं 8207868093 से शोरुम के प्रबंध निदेशक व बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव को उनके मोबाइल नंबर पर धमकी दी जा रही है.


पुलिस ने दर्ज किया केस: औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि शोरूम पर हमला मामले में पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बाइक शोरूम के संचालक की ओर से आवेदन मिला है. मामले की तहकीकात की जा रही है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. आरोपियों द्वारा छोड़ी गई बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details