पटना: लालू परिवार को 12 दिनों के बाद शहाबुद्दीन परिवार की याद आई है. राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादवगुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने के लिए प्रतापपुर पहुंचे. शहाबुद्दीन की मौत के 12 दिन बात ऐसा पहली बार है जब पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद लालू परिवार से कोई शहाबुद्दीन के घर पहुंचा है. तेजप्रताप ने प्रतापपुर पहुंच कर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की बात लालू प्रसाद यादव से भी कराई है.
डैमेज कंट्रोल में लगे तेज प्रताप
बता दें कि कोरोना के कारण पिछले एक मई को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल मेंपूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत हो गई थी. तब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके शोक संवेदना व्यक्त की थी. लेकिन लालू परिवार की ओर से कोई भी निजी तौर पर शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने नहीं पहुंचा था.
लेकिन अब लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव डैमेज कंट्रोलर की भूमिका को निभाते हुए शहाबुद्दीन के घर पहुंचे हैं. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने शहाबुद्दीन के परिवार से मिलकर उनके इंतकाल पर शोक व्यक्त किया. साथ ही इस दौरान लालू यादव से शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब की बात भी करवाई.