दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेजप्रताप यादव के साथ वाराणसी के होटल में हुई बदसलूकी के मामले में कुछ कहती हैं ये वीडियो और तस्वीरें - वाराणसी के होटल

बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ वाराणसी में होटल में बदसलूकी का मामला सामने आया था. इस प्रकरण में होटल के जीएम का तेज प्रताप के सामने घुटने पर बैठने का वीडियो सामने आया है. इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 4:43 PM IST

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव से वाराणसी के होटल में बदसलूकी के बाद का वायरल वीडियो

वाराणसी: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ आठ अप्रैल को वाराणसी के एक होटल में बदसलूकी का मामला सामने आया था. इस प्रकरण में कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जो एक अलग ही कहानी बयां कर रही हैं. फोटो और वीडियो में एक तरफ जहां होटल के कमरे से खुद जनरल मैनेजर और स्टाफ सामान निकालते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं होटल के जनरल मैनेजर तेजप्रताप के सामने घुटने पर बैठे हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि यह सारे वीडियो और तस्वीरें खुद तेज प्रताप यादव के लोगों के द्वारा ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं. उनके द्वारा उपलब्ध करवाई गई इन तस्वीरों और वीडियो में तेज प्रताप यादव की मौजूदगी में होटल के जनरल मैनेजर उनके सामने घुटने पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जो अपने आप में यह भी स्पष्ट करता है कि तेज प्रताप के सामने होटल स्टाफ और होटल मैनेजर ने अपनी गलती भी स्वीकार की थी.

इस प्रकरण में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अब तक उस कमरे को खोला भी नहीं गया है, जिसमें तेज प्रताप यादव रुके थे. फिलहाल दो कमरों में से एक कमरा खोल कर पूरा सामान बाहर निकाले जाने और एक कमरे को खोलने की बात सामने आई थी. पुलिस का कहना है कि होटल की बुकिंग किसी दूसरे को की गई थी और तेज प्रताप यादव के नाम पर सिर्फ एक दिन 6 अप्रैल की ही बुकिंग थी. इसकी वजह से होटल ने उनका कमरा खाली करवाया था.

होटल को इस बात की जानकारी नहीं थी कि जो लोग रुके हैं वह कौन हैं और तेज प्रताप यादव को होटल के कर्मचारी और होटल का मैनेजर पहचान नहीं पाया था. जिस वजह से यह गलती हो गई थी. फिलहाल इस प्रकरण में पुलिस अभी जांच कर रही है और तेज प्रताप यादव बिहार में लगातार इस पूरे घटनाक्रम के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बता रहे हैं.

वाराणसी में तेज प्रताप यादव के कमरे की हुई तलाशी का वीडियो अब जाकर सामने आया है. बताया जा रहा है कि होटल के जीएम और भाजपा के लोगो एवं मीडिया के कुछ बड़े संस्थानों द्वारा ये साजिश रची गई. होटल का सीसीटीवी फुटेज भी अभी तक जारी नहीं किया गया. पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया जा रहा है कि ये भाजपा के इशारों पर काम कर रहे हैं.

सुरक्षा कारणों से यूपी पुलिस के सामने ही तेज प्रताप ने 7 अप्रैल रात 11 बजे कमरा छोड़ दिया था. जिसके बाद होटल आर्केडिया पर एफआईआर दर्ज की गई. जिसे बचाने में पुलिस प्रशासन और बीजेपी के तमाम बड़े नेता लग गए. कमरा छोड़े जाने के बावजूद होटल प्रबंधन द्वारा झूठी खबर दी जा रही कि कमरा अभी तक बंद है. ये कुछ तश्वीरें और वीडियो हैं, जिसमें गलती करने के बाद होटल का जीएम तेज प्रताप के कदमो में गिरकर माफी मांग रहा है. अब सवाल ये उठता है कि तेज प्रताप के होटल पहुंचते ही देर रात 5 मिनट में मीडिया कैसे पहुंच गई. जब होटल प्रबंधन ने साजिश नहीं की तो फिर माफी क्यों मांगी जा रही.

ये भी पढ़ेंः मंत्री तेज प्रताप यादव के निजी सहायक बोले- होटल से निकाला नहीं गया, बिना बताए सामान बाहर किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details