दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : पापा का वेलकम करने के बाद बाहर से ही लौटे तेज प्रताप, बोले- मेरी एंट्री बैन - राबड़ी देवी के घर में एंट्री नहीं

तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी आवास में दाखिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि मुझे अंदर जाने की इजाजत नहीं है. हम यहां से वापस लौट रहे हैं.

तेज प्रताप ने कहा,राबड़ी देवी के घर में एंट्री नहीं
तेज प्रताप ने कहा,राबड़ी देवी के घर में एंट्री नहीं

By

Published : Oct 24, 2021, 7:49 PM IST

पटनाःतेज प्रताप यादव को राबड़ी आवास में जाने की परमिशन नहीं मिली. बता दें कि लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचने के बाद तेज प्रताप एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के समय तो थे, लेकिन वे उनके साथ राबड़ी आवास नहीं गए. उन्होंने कहा कि मुझे अंदर जाने की परमिशन नहीं है. हम यहां से लौट रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव पटना पहुंच चुके हैं. उनके साथ एयरपोर्ट पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. लालू यादव वहां से सीधे राबड़ी आवास पहुंचे हैं. लालू प्रसाद यादव की गाड़ी में राबड़ी देवी भी थीं. उनके ठीक पीछे गाड़ी में तेजस्वी यादव और उनका परिवार था. तेजस्वी यादव की गाड़ी के पीछे तेज प्रताप यादव की गाड़ी थी. वे राबड़ी आवास नहीं गए. उन्होंने कहा कि मैं यहां से वापस जा रहा हूं, मुझे यहीं तक रहने का परमिशन था. अंदर जाने का परमिशन नहीं है.

तेज प्रताप ने कहा,राबड़ी देवी के घर में एंट्री नहीं

'मुझे राबड़ी आवास के अंदर जाने की परमिशन नहीं है. हम यहां से वापस जा रहे हैं. हम लोग यहीं तक हैं.'-तेज प्रताप यादव, लालू यादव के बड़े बेटे

अपडेट जारी है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details