दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबर को बताया गलत- कहा- मुझसे क्यों होंगे नाराज - RJD state president Jagdanand Singh

राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के लिए रवाना हुए. आवास से निकलते समय कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे के बारे में भी बात की.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

By

Published : Jul 10, 2021, 4:57 PM IST

पटना :आरजेडी नेता जगदानंद सिंह के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर ने सूबे में सियासी पारा को चढ़ा दिया है. अब तक पार्टी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई. लेकिन अब तेज प्रताप यादव ने सामने आकर इस बात का खंडन किया है. शनिवार को हसनपुर जाने के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए तेज प्रताप से जब जगदानंद सिंह के इस्तीफे के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.

तेज प्रताप ने किया खंडन

तेज प्रताप यादव ने ये साफ कि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) अभी भी पार्टी में बने हुए हैं और प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनको लेकर हमने पिताजी लालू प्रसाद यादव से भी बातचीत की थी. जब उनसे पूछा गया कि आप से वो नाराज हैं तो उन्होंने इसके जबाव में कहा कि मैं क्या हूं कि हमसे नाराजगी होगी. जगदानंद सिंह को कोई नाराजगी नहीं है.

उन्होंने कहा, जगदानंद सिंह ने कहां इस्तीफा दिया है? हमारी कल पिताजी से भी बात हुई है और उन्होंने इस बात का खंडन किया है. हम क्या हैं कि वे हमसे नाराजगी जाहिर करेंगे? वे पार्टी के साथ बने हुए हैं.

महागठबंधन पर साधी चुप्पी

तेज प्रताप यादव ने चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि युवा हैं, यात्रा पर निकले हैं तो अच्छी बात है. हालांकि चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल कराने के सवाल को वे टाल गये.

पढे़ं :बिहार : बिजनेसमैन बने तेज प्रताप यादव, 'LR' नाम से बाजार में उतारे कई देसी प्रोडक्ट

बता दें, इस्तीफे की खबरें आते ही जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा था कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है. दूसरी पार्टियों के बारे में फिलहाल मैं कुछ नहीं बोल सकता. वहीं बीजेपी ने कहा था कि आरजेडी में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details