मुंगेर: बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजप्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) का नाम बाहर कर दिया गया है. जिसके बाद से लालू परिवार में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तेजप्रताप ने अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार को तारापुर उपचुनाव (Tarapur Byelection) में उतार दिया है. जिसके लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे.
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने तेजस्वी से अलग होकर छात्र जनशक्ति परिषद पार्टी बनाया और अब वे इस पार्टी के समर्थन से अपना उम्मीदवार तारापुर उपचुनाव में संजय कुमार को बनाया है. शुक्रवार को तारापुर विधानसभा के असरगंज माछिडीह के रहने वाले राजद के पूर्व नेता और पूर्व में कांग्रेस से तारापुर विधानसभा चुनाव लड़ चुके संजय कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.
नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार ने 'ईटीवी भारत' के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 'मैं छात्र जनशक्ति परिषद का प्रमंडलीय पदाधिकारी हूं. हमारे नेता तेजप्रताप के निर्देश पर मैंने यहां नामांकन पर्चा दाखिल किया है. निर्दलीय प्रत्याशी जरूर हूं. लेकिन छात्र जनशक्ति परिषद की शक्ति हमारे साथ है.'
उन्होंने ने कहा कि 'छात्र जनशक्ति परिषद का ही मैं उम्मीदवार हूं. पार्टी को अभी मान्यता नहीं मिली है, इसलिए मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन पर्चा भरा है. हमारे चुनाव प्रचार के लिए छात्र जनशक्ति परिषद के हमारे नेता तेजप्रताप यादव तारापुर आएंगे. आनेवाले दिनों में यहां आकर जनता के बीच हमारे लिए वोट भी मांगेंगे.'