दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RJD की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेज प्रताप, मीसा और राबड़ी का नाम आउट

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट (List of Star Campaigners) चुनाव आयोग को भेजी है, जिसमें 20 लोगों के नाम शामिल हैं. इसमें लालू यादव और तेजस्वी यादव पहले और दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन लिस्ट में तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी का नाम नहीं है. इस लिस्ट में शिवानंद तिवारी का नाम भी शामिल नहीं है.

RJD
RJD

By

Published : Oct 7, 2021, 5:47 PM IST

पटना :आरजेडी (RJD) के स्टार प्रचारकों की लिस्ट मेंतेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) का नाम शामिल नहीं है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पार्टी में तेज प्रताप को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसे लेकर पार्टी अब आगे कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि जो लिस्ट चुनाव आयोग (Election Commission) को भेजी गई है, उसमें तेज प्रताप का नाम ही नहीं है. सिर्फ यही नहीं, पार्टी ने राबड़ी देवी (Rabri Devi) और मीसा भारती (Misa Bharti) को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है. साथ ही तेज प्रताप यादव पर विवादित बयान देने वाले शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखा गया है.

ईटीवी भारत को जो लिस्ट मिली है, उसके मुताबिक पहले नंबर पर लालू यादव का नाम है. जिससे इस बात की संभावना ज्यादा दिख रही है कि लालू यादव (Lalu Yadav) का स्वास्थ्य अगर सही रहा तो वे चुनाव प्रचार के लिए तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) जाएंगे. दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का नाम है. इसके अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, भोला यादव, वृषण पटेल, ललित कुमार यादव, मनोज झा, तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, अनिल कुमार साहनी, लवली आनंद, चंद्रहास चौपाल, भरत बिंद, भरत मंडल, रामवृक्ष सदा और अनिल कुमार साधु का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इसके अलावा एनडीए की ओर से जेडीयू ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किया है. इधर चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) ने भी दोनों जगह पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

RJD ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

ये भी पढ़ें:लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने RJD छोड़ बना लिया अलग संगठन : शिवानंद तिवारी

ध्यान देने वाली बात ये भी है कि बुधवार को ही हाजीपुर दौरे पर आए आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि तेज प्रताप यादव अब आरजेडी में नहीं हैं. उन्होंने खुद ही अपने आपको पार्टी से अलग कर लिया है, लिहाजा उन्हें निष्कासित करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने जो संगठन बनाया है, उसमें उन्होंने लालटेन का सिम्बल लगाया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें मना कर दिया था.

वहीं, शिवानंद के बयान के थोड़ी देर बाद ही छात्र जनशक्ति परिषद के प्रवक्ता मोहित शर्मा ने कहा था कि आरजेडी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव की पार्टी है. शिवानंद तिवारी जैसे लोग पार्टी में फूट डालकर राज करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा था कि शिवानंद तिवारी बीजेपी के इशारों पर काम करते हैं. वे चाहते हैं कि दोनों भाइयों के बीच विवाद उत्पन्न कर दिया जाए, लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम कि दोनों एक ही हैं और उनको कभी अलग नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details