दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News : जब बकरी चोर समझकर लोगों ने DSP को बनाया बंधक, देखें VIDEO - ETV Bharat News

समस्तीपुर में पुलिसवालों को ही ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. दरअसल, बेगूसराय जिले से तेघड़ा डीएसपी की अगुआई में पुलिस टीम समस्तीपुर में छापेमारी को पहुंची थी. पूरी टीम सादी वर्दी में थी. इस कारण गांववालों ने सभी को बकरी चोर समझकर बंधकर बना लिया. पढ़ें पूरी खबर..

samastipur dsp Etv Bharat
samastipur dsp Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 6:01 PM IST

लोगों ने डीएसपी को बनाया बंधक.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक तेघड़ा के डीएसपी को ही गांव वालों ने बंधक बना (Teghra DSP Hostage In Samastipur) लिया. इस घटना से पुलिस महकमा भी सकते में है. दरअसल, समस्तीपुर जिले में बेगूसराय के तेघड़ा थाना की एक पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. यह छापेमारी समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा गांव में की जा रही थी. सभी पुलिस वाले सिविल ड्रेस में थे. तभी गांव वालों ने पुलिस वालों को बकरी चोर समझ लिया और सभी को बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ेंःPatna News: मसौढ़ी में मवेशी चोर चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, पहले की जमकर पिटाई.. फिर किया पुलिस के हवाले

बकरी चोर समझ पुलिस को बना बंधकःचूंकि पुलिस टीम में तेघड़ा डीएसपी भी थे. इसलिए उन्हें भी चोर समझकर लोगों ने बंधक बनाए रखा. असल में सभी पुलिसकर्मी शातिर बाइक चोर को पकड़ने गए हुए थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगराहा गांव में शातिर बाइक चोर किसी अपराध की साजिश रच रहे हैं. इस कारण पुलिस टीम ने सादी वर्दी में चुपचाप बदमाशों पर दबिश डालने का प्लान बनाया था, लेकिन यह दाव पुलिस पर ही उल्टा पड़ गया.

खुद को पुलिसवाला बताने पर भी नहीं माने ग्रामीणः ग्रामीणों से खुद को घिरा देख पुलिस ने सच्चाई बताई. तबतक विद्यापतिनगर थाने को भी सूचना दे दी गई थी. एक तरफ ग्रामीणों ने बकरी चोर पकड़े जाने की सूचना दी थी. वहीं दूसरी तरफ पुलिस से सूचना मिली थी कि तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद बंगराहा में छापेमारी के लिए पहुंचे हैं. ऐसे में विद्यापति नगर थाने के समझ आ गया कि आखिर माजरा क्या है.

स्थानीय पुलिस ने कर ग्रामीणों से सभी को छुड़ायाः जब स्थानीय थाना पुलिस बंगराहा पहुंची तो वहां अलग ही माजरा दिखा. तब तक ग्रामीणों ने दो बाइक चोरों को जमकर पीट दिया था. इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस द्वारा यह बताए जाने पर कि सादी वर्दी में सभी पुलिस वाले हैं, सभी को ग्रामीणों ने छोड़ा. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से दोनों बाइक चोरों को भी जख्मी अवस्था में निकाला. दोनों जख्मी की पहचान सिमरी गांव निवासी सुखदेव महतो के 21 वर्षीय पुत्र बीरबल कुमार व मनियारपुर निवासी मनोज रजक के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है.

"तेघड़ा से छापेमारी को आए डीएसपी व अन्य पुलिसकर्मी को बंधक बनाने के मामले मे मंसूरचक थानाध्यक्ष रंजन ठाकुर के लिखित आवेदन पर 43 लोगों को नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर विद्यापतिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है."- प्रसुंजय कुमार, थानाध्यक्ष, विद्यापतिनगर थाना

Last Updated : Feb 21, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details