नई दिल्ली:एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ ने 2002 के गुजरात दंगा मामले में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कुछ उच्च अधिकारियों को फंसाने के लिए दस्तावेजों के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ के एक मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष मंगलवार को इस मामले काे पेश किया गया.
तीस्ता सीतलवाड़ ने जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया - 2002 Gujarat riots cases Teesta Setalvad
2002 के गुजरात दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए कथित रूप से दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ के एक मामले में एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 22 अगस्त को सुनवाई करेगा.
तीस्ता सीतावलाद ने अपनी जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाEtv Bharat
इस महीने की शुरुआत में गुजरात हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका पर एसआईटी से जवाब मांगा था और मामले को 19 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
सुप्रीम कोर्ट में उसने अपनी जमानत याचिका पर तेजी से सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि जमानत के मामलों की सुनवाई तेजी से होनी चाहिए और फिर भी हाईकोर्ट ने डेढ़ महीने बाद की तारीख दी है. 22 अगस्त को जस्टिस यूयू ललित के नेतृत्व वाली बेंच सुनवाई करेगी.