बरेली:मीरगंज में अंधविश्वास के कारण 16 वर्षीय एक किशोर की जान चली गयी. मीरगंज थाना क्षेत्र के मनकरा में एक किशोर को सांप ने काट लिया था. जब उसके परिजनों को सूचना मिली तो पीड़ित को इलाज करने तांत्रिक के पास ले गए. काफी देर तक तंत्र-मंत्र के सहारे किशोर को बचाने की कोशिश जारी रही. जब किशोर की हालत और बिगड़ गई तो परिजने उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मंगलवार की सुबह 3 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम मनकरा निवासी सुनील कुमार (16) पुत्र गनेशी अपने घर की छत पर सो रहा था. तभी उसे सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसका शरीर नीला होने लगा. यह देखकर परिवार के लोग उसे कई तांत्रिकों के पास झाड़ फूंक के लिए लाया गया लेकिन उसकी तबीयत धीरे-धीरे खराब होती गयी. उसके किशोर को अस्पताल ले जाने की सलाह दी. ले गए जहां उसे मृत बताया गया.
अंधविश्वास में गई किशोर की जान, सांप काटने के बाद झाड़ फूंक कराते रह गए परिजन - बरेली में धविश्वास
उत्तर प्रदेश के बरेली में अंधविश्वास के कारण 16 वर्षीय एक किशोर की जान चली गयी. उस किशोर को सांप ने काट लिया था.
बरेली में अंधविश्वास