पटना :बिहार के बक्सरजिले के सिकरौल थाना ( Sikraul Police Station ) क्षेत्र से एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां गांव के एक युवक ने पहले गांव की ही एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फिर लोगों के हवाले कर दिया. उन लोगों ने पीड़िता का सात दिनों तक अलग-अलग जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर उसे लावारिस हालत में छोड़ दिया. इसके बाद आठ जुलाई को ही नगर थाना पुलिस द्वारा उस युवती को विक्षिप्त अवस्था में घूमते हुए देखा गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे अल्पावास गृह भेजा दिया.
कई बार किशोरी की लूटी गई इज्जत
पुलिस द्वारा जिस किशोरी को विक्षिप्त अवस्था में बरामद कर अल्पावास गृह भेजा गया था. वहां किशोरी के सामान्य होने के बाद उसकी काउंसलिंग हुई. इस दौरान किशोरी ने अपनी आप-बीती सुनाते हुए बताया कि गांव के ही एक लड़के से वह प्रेम करती थी. प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमी ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया औ फिर उसके दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसे बक्सर में एक महिला से मिलवा दिया. उस महिला ने उसे दिल्ली भेजने के बहाने दूसरे लड़कों के हवाले कर ट्रेन पर बैठा दिया, लेकिन उन लड़कों ने उसे रास्ते में ही उतारकर कई दिनों तक दुष्कर्म किया और फिर लावारिश हालत में छोड़कर फरार हो गए. उसी दौरान 8 जुलाई को नगर थाना ने किशोरी को लावारिस हालत में देख अल्पावास गृह के हवाले कर दिया.