बस्ती :जनपद के कप्तानगंज थानाक्षेत्र में घर से 500 मीटर दूर एक किशोरी खून से लथपथ बेहोश मिली. बताया जा रहा है कि रोज की तरह किशोरी शौच के लिए घर से बाहर गई थी. पहले से ही घात लगाए बैठे दरिंदे ने किशोरी पर हमला कर दिया. किशोरी से रेप में विफल होने पर आरोपी ने उसके शरीर और मुंह पर ब्लेड से कई वार कर दिए.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात 10 बजे एक 15 वर्षीय किशोरी परिजनों से शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी. जब किशोरी काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. रात होने के कारण परिजन उसे खोज नहीं पाए. सुबह 5 बजे घर से कुछ दूरी पर खेत में किशोरी खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली. इस दौरान किशोरी अर्धनग्न थी. उसके मुंह में ब्लेड डालकर कपड़े से बांध दिया गया था. शरीर पर कई जगह ब्लेड से वार किए गए थे. यहां तक उसके नाजुक अंगों पर भी ब्लेड के निशान थे. जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. कुछ ही देर में आस-पास गांव के लोग भी जुट गए. परिजनों की सूचना पर कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को इलाज के लिए पहले सीएचसी कप्तानगंज ले गए. जहां प्रथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.