दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी के एटा में खेल-खेल में झोपड़ी में आग लगी, 12 वर्षीय किशोर जिंदा जला - 12 year old boy burnt to death

उत्तर प्रदेश के एटा में बच्चों के खेल में झोपड़ी में आग लग गई. जिसमें एक किशोर की जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने गांव के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 10:41 PM IST

एटा:उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजुरियाना गांव के एक खेत में बनी झोंपड़ी में आग लगने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मौके पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और किशोर का जला हुआ हुआ शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गांव के बाहर एक खेत में झोपड़ी बनी हुई थी. गुरुवार शाम के वक्त किशोर चंदन अपने एक साथी के साथ झोपड़ी में खेलने घुस गया. झोपड़ी में बीड़ी माचिस रखी थी. खेल-खेल में बच्चों ने बीड़ी जलाई, जिसकी वजह से झोपड़ी में आग लग गई. आग ने विकराल रूप ले लिया. झोपड़ी बाहर से बंद थी. जिसकी वजह से एक बच्चा तो बाहर निकल गया, लेकिन चंदन आग के बीच घिर गया. आग इतनी भीषण थी कि चंद समय में ही किशोर की जलकर मौत हो गई.

करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों और परिजनों को सूचना मिली. तब तक झोपड़ी जल कर राख हो चुकी थी. किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना तत्काल जसरथपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. घटना के संबंध में अग्निशमन अधिकारी दीपक कुमार चौधरी ने बताया की घटना 27 अप्रैल की शाम की है. जैसे ही सूचना प्राप्त हुई थी, तत्काल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था.

घटना में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे जसरथपुर थाना प्रभारी केके लोधी ने बताया की झोपड़ी में बीड़ी माचिस रखी थी. खेल-खेल में किशोर ने बीड़ी सुलगाई, जिसमें झोपड़ी में आग लग गई और किशोर की जलकर मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बिजनौरः छत पर खेल रहे बच्चे की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details