पुणे :महाराष्ट्र के पुणे में चाकू की नोंक पर 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची की मां के द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वारदात जुलाई से 23 दिसंबर 2022 के बीच हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, यह जानते हुए भी कि पीड़ित नाबालिग है, आरोपियों में से एक ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद अन्य आरोपियों ने उसकी फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.