हैदराबाद: वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो चुकी है. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, ये सारे डे के बाद अब बारी है टेडी डे की. यह डे लकड़ियों का ऑल टाइम फेवरेट डे हैं, क्योंकि आपका टेडी बियर चुपके से आपके दिल की बात को उनके (गर्लफ्रेंड) तक पहुंचा देता है. वैसे तो मार्केट में कई रंग, कई आकार और क्यूट टेडी बियर मिलते हैं, जो आपके चाहने वाले के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है. अगर आप भी अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो इन खास बातों का ध्यान जरूर रखें...
पार्टनर को गिफ्ट करें लाल रंग का डबल हार्ड टेडी बियर
हर कपल अपने पार्टनर को स्पेशल और खास महसूस कराना चाहता हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं तो पार्टनर को डबल हार्ट शेप वाला टेडी गिफ्ट करें, जो आपकी खुशी में चार चांद लगा सकता है. मार्केट में आपको हर तरह के डबल हार्ट शेप वाले टेडी मिल जाएंगे, लेकिन यह खास तोहफा आपके पार्टनर को काफी ज्यादा पसंद आ सकता है.