दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Teddy Day 2023: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें ये टेडी बियर, सेट हो जाएगी लव लाइफ - रेड टेडी बियर

हर कपल्स को वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस पूरे वीक में कपल्स अलग-अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार करते हैं. रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे के बाद अब बारी है टेडी डे की. चलिए आपको बताते हैं कि स्पेशल टेडी बियर के बारे में, जो आपके इस खास दिन को स्पेशल और यादगार बना सकता है...

Teddy Day 2023
टेडी डे

By

Published : Feb 9, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 9:31 AM IST

हैदराबाद: वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो चुकी है. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, ये सारे डे के बाद अब बारी है टेडी डे की. यह डे लकड़ियों का ऑल टाइम फेवरेट डे हैं, क्योंकि आपका टेडी बियर चुपके से आपके दिल की बात को उनके (गर्लफ्रेंड) तक पहुंचा देता है. वैसे तो मार्केट में कई रंग, कई आकार और क्यूट टेडी बियर मिलते हैं, जो आपके चाहने वाले के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है. अगर आप भी अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो इन खास बातों का ध्यान जरूर रखें...

लाल रंग का डबल हार्ड टेडी बियर

पार्टनर को गिफ्ट करें लाल रंग का डबल हार्ड टेडी बियर
हर कपल अपने पार्टनर को स्पेशल और खास महसूस कराना चाहता हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं तो पार्टनर को डबल हार्ट शेप वाला टेडी गिफ्ट करें, जो आपकी खुशी में चार चांद लगा सकता है. मार्केट में आपको हर तरह के डबल हार्ट शेप वाले टेडी मिल जाएंगे, लेकिन यह खास तोहफा आपके पार्टनर को काफी ज्यादा पसंद आ सकता है.

लाल रंग का डबल हार्ड टेडी बियर

गिफ्ट के साथ रंगीन कागज में लिखें प्यार भरा संदेश
कपल्स लव वीक का पूरे साल इंतजार करते हैं. इस खास मौके पर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट के साथ रंगीन कागज पर अपने दिल की बातों को बयां करने वाला नोट लिखकर दें. यह आपके साथी को खास और स्पेशल महसूस करा सकता है.

टेडी बियर के साथ रंगीन कागज में लिखें प्यार भरा संदेश

टेडी के साथ गिफ्ट करें बुके
मार्केट में कई तरह की रंग-बिरंगे टेडी बियर उपलब्ध हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए आप टेडी के साथ बुके गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट आप दोनों को एकदम अलग एहसास करा सकता है. अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए कई तरह के रंग बिरंगी फूलों वाला बुके गिफ्ट करें. बुके में नेचुरल फूलों का इस्तेमाल ज्यादा प्रभाव डालता है.

यह भी पढ़ें:Teddy Day 2023: ब्वॉयज अलर्ट, गर्लफ्रेंड कहीं पूछ न ले- आखिर क्यों मनाया जाता है 'टेडी डे'?

Last Updated : Feb 10, 2023, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details