मुंबई : चेन्नई की प्रौद्योगिकी कंपनी राम चरण (Chennai based technology company Ram Charan) को अवशिष्ट प्रबंधन इकाइयों की आपूर्ति (supply of residual management units) के लिए अजरबैजान की एक कंपनी से 70 करोड़ डॉलर का एक ऑर्डर मिला है.
राम चरण ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि अजरबैजान की कंपनी काफ्कांस फिनांज से उसे अवशिष्ट प्रबंधन इकाइयों की स्थापना एवं मशीनरी मुहैया कराने का ऑर्डर मिला है. इन इकाइयों से 200 मेगावाट बिजली पैदा होने की उम्मीद है.
भारतीय कंपनी दिसंबर 2022 से इस सौदे के तहत आपूर्ति शुरू करेगी. यह औद्योगिक इकाइयां अजरबैजान की राजधानी बाकू में स्थापित की जाएंगी.