दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्भवती से टेक्नीशियन ने किया बलात्कार का प्रयास, गिरफ्तार - तेलंगाना में गर्भवती से बलात्कार का प्रयास

तेलंगाना (Telangana) के सूर्यापेट जिले के एक अस्पताल में चेकअप कराने आई गर्भवती महिला के साथ अस्पताल के टेक्नीशियन ने बलात्कार करने की कोशिश की. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.

तेलंगाना
तेलंगाना

By

Published : Jun 20, 2021, 10:05 PM IST

सूर्यापेट : तेलंगाना (Telangana) के सूर्यापेट जिले से एक बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है. जिले में कोडद के तिरुमाला अस्पताल के एक टेक्नीशियन ने डिलीवरी कराने आई गर्भवती महिला (Pregnant Woman) का बलात्कार (Rape) करने का प्रयास किया. चिलुकुर मंडल निवासी गर्भवती महिला अस्पताल में 10 जून को आई थी.

आरोपी टेक्नीशियन श्रीकांत महिला को कोविड-19 टेस्ट के बहाने लैब में ले गया, जहां महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. वहीं, महिला के चीखने-चिल्लाने के बाद परिजन लैब में पहुंचे और श्रीकांत को पकड़ लिया. इसके बाद पीड़ित महिला के परिजनों ने आरोपी श्रीकांत को पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें : कलियाचक हत्याकांड : आरोपी के घर से मिले हथियार-इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स की जांच करेगी फॉरेंसिक टीम

आरोपी पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए किसी दूसरे अस्पताल में भेज दिया है. इस मामले में एक महिला समूह न्याय की मांग कर रहा है और डीसीपी रघु पीड़िता की शिकायत पर मामले की पूरी तहकीकात कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details