दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जारी है कोरोना की दूसरी लहर का कहर, तकनीकी सलाहकार समिति की सरकार से सिफारिश

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तकनीकी सलाहकार समिति ने सरकार से सिफारिश की है कि 8 जिलों में 21 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 22, 2021, 1:16 PM IST

बेंगलुरु : कोरोना वायरस का कहर एक साल बाद भी जारी है. दिनों-दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं, कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए तकनीकी सलाहकार समिति ने सरकार से सिफारिश की है कि एक बार फिर से प्रतिबंध लगाने जरूरी हो गए हैं.

क्या हैं तकनीकी सलाहकार समिति की सिफारिशें ?

तकनीकी सलाहकार समिति ने बेंगलुरू, बीदर, कलबुर्गी, मैसूर, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, तुमकुर जिलों में प्रतिबंध की सिफारिश की है. समिति ने यह भी सलाह दी कि 21 दिनों के लिए इन जिलों को पूर्णरुप से बंद कर देना चाहिए.

पढ़ें : दिल्ली: दो महीने बाद दिल्ली में कोरोना 400 के पार, रिकवरी दर भी सबसे कम

अगले 21 दिनों के लिए क्या गतिविधियां बंद होनी चाहिए?

  • अगले तीन सप्ताह तक एसएसएलसी और पीयूसी कक्षाओं को बंद कर देना चाहिए
  • पार्टी हॉल, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, सभी अपार्टमेंट के इनडोर स्टेडियम बंद होने चाहिए.
  • 8 जिलों में जिम बंद होने चाहिए.
  • फिल्म थिएटरों में केवल 50 प्रतिशत सीटों की अनुमति दी जानी चाहिए.
  • शादी समारोह में खुली जगह में 200 लोगों की अनुमति, बंद क्षेत्र में 100 लोगों की अनुमति और अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट में केवल सीटें भरी जानी चाहिए. खड़े होकर यात्रा नहीं करना है. यात्रा के दौरान मास्क पहनना चाहिए.
  • राज्य के सभी मंदिर तीन सप्ताह के लिए बंद कर देने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details