दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

#techsavvy: एंड्राइड फोन की बैटरी से हैं परेशान, अपनाएं ये उपाय - battery saving mode in android

एंड्राइड फोन से जीवन काफी आसान हो गया है. लेकिन एंड्राइड फोन (Android Phone) में आने वाली दिक्कतों में से एक है बैटरी की समस्या. यदि आपके एंड्राइड फोन (Android Phone) में भी आ रही है बैटरी की समस्या तो अपनाइए ये पांच तरीके जिससे आपका फोन लंबा चलेगा.

phone battery resolution
एंड्राइड फोन की बैटरी से हैं परेशान

By

Published : Dec 25, 2021, 11:17 PM IST

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी (technology) ने दुनिया को काफी आसान बना दिया है. इसी टेक्नोलॉजी ( technology) की बदौलत एंड्राइड फोन (Android Phone) का आविष्कार हुआ था. एंड्राइड मोबाइल (Android mobile) ने जीवन की रफ्तार को तेज कर दिया है. दुनिया में कुछ भी चल रहा हो, बस फोन उठाइए और जानकारी लीजिए. वहीं, इन फोन में लोगों को एक तरह की दिक्कत का भी सामना करना पड़ता है, वह है इसकी बैटरी. इन फोन में बैटरी खत्म होने के कई कारण हो सकते हैं, मगर लगातार फोन यूज़ करने, फोन का हीट होने, मोबाइल हैंग होने आदि कुछ मुख्य कारण हैं. आपके फोन में ऐसी समस्या है, जिससे बैटरी जल्द खत्म (phone battery resolution) हो जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप कुछ उपाय अपना कर बैटरी की समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते हैं.

बैटरी की समस्या आये, तो अपनाएं ये पांच तरीकेः-

1. लोकेशन को करें ऑफ- फोन की बैटरी की लाइफ बेहतर करने का यह सबसे सही तरीका है. जीपीएस फंक्शन (GPS Function) को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए. हालांकि, यह हमेशा संभव नहीं है. इसलिए, जितना हो सके इस पर नियंत्रण रखें.

जीपीएस फ़ंक्शन को पूरी तरह से बंद करें

2. बैटरी सेविंग का इस्तेमाल न करें- आप गूगल मैप्स पर सक्रिय नहीं है, तो नेविगेशन के लिए डिवाइस ऑनली लोकेशन मोड (device only location mode) ऑन कर सकते हैं. इस स्थिति में, आपके फ़ोन के कॉवरडिनेट जीपीएस के माध्यम से ही निर्धारित किए जाएंगे. बैटरी सेविंग हाई एक्यूरेसी मोड, वाई-फाई और ब्लूटूथ सहित कई अन्य मॉड्यूल को शामिल कर देता है, जिससे अधिक बैटरी खर्च होती है. आमतौर पर इसकी आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे में इस विकल्प को चालू करने के लिए ये तरीका अपनाएं. पहले सेटिंग पर जाएं. इसके बाद सिक्योरिटी एंड लोकेशन फिर लोकेशन ऑन करें. एंड्राइड पाइ (वर्जन-9) और उसके ऊपर का फोन उपयोग कर रहे लोगों के लिए सेटिंग> सिक्योरिटी एंड लोकेशन> लोकेशन> एडवांस्ड>स्कैनिंग पर जाएं. आप वाई-फाई स्कैनिंग और ब्लूटूथ स्कैनिंग को भी डिसेबल कर सकते हैं.

बैटरी सेविंग का इस्तेमाल न करें

3. डार्क थीम का उपयोग करें- अगर आपके फोन में ओलिड स्क्रीन है, तो डार्क थीम पर स्विच करने से बैटरी को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. आोलिड डिस्प्ले अलग-अलग पिक्सल को डिसेबल कर सकता है. डार्क ब्लैक कॉलर के बैकग्राउंड में, उन्हें कम बैटरी की खपत करने देती है.

डार्क थीम का उपयोग करें

4.ऑटो वाई-फाई नेटवर्क को डिसेबल करें- ओरिओ अपडेट के बाद, एंड्राइड ओपन वाई-फाई नेटवर्क की तलाश जारी रखता है. इसे बंद करने के लिए सेटिंग > नेटवर्क और इंटरनेट > वाई-फ़ाई फिर वाई-फाई के अंदर टर्न ऑन वाई-फाई ऑटो को अनचैक कीजिए.

ऑटो वाई-फाई नेटवर्क को डिसेबल करें

5. बैकग्राउंड एप्स को बंद करें- आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले ज्यादातर एप्स मोबाइल न इस्तेमाल करने के बाद भी सक्रिय रहते हैं. इसके लिए आप एंड्राइड के एप-स्पैसिफिक बैटरी टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप किसी एप को बैकग्राउंड में रन करने से रोक सकते है. इसके लिये सेटिंग> एप्स और नोटिफिकेशन फिर वहां जाकर एडवांस्ड> बैटरी>बैकग्राउंड रिस्ट्रिकशन पर टैप करें.

बैकग्राउंड एप्स को बंद करें

ये भी पढे़ं:निकाय चुनावों में तकनीक के इस्तेमाल की प्रस्तुति देंगे बिहार और तेलंगाना

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details