नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी (technology) ने दुनिया को काफी आसान बना दिया है. इसी टेक्नोलॉजी ( technology) की बदौलत एंड्राइड फोन (Android Phone) का आविष्कार हुआ था. एंड्राइड मोबाइल (Android mobile) ने जीवन की रफ्तार को तेज कर दिया है. दुनिया में कुछ भी चल रहा हो, बस फोन उठाइए और जानकारी लीजिए. वहीं, इन फोन में लोगों को एक तरह की दिक्कत का भी सामना करना पड़ता है, वह है इसकी बैटरी. इन फोन में बैटरी खत्म होने के कई कारण हो सकते हैं, मगर लगातार फोन यूज़ करने, फोन का हीट होने, मोबाइल हैंग होने आदि कुछ मुख्य कारण हैं. आपके फोन में ऐसी समस्या है, जिससे बैटरी जल्द खत्म (phone battery resolution) हो जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप कुछ उपाय अपना कर बैटरी की समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते हैं.
बैटरी की समस्या आये, तो अपनाएं ये पांच तरीकेः-
1. लोकेशन को करें ऑफ- फोन की बैटरी की लाइफ बेहतर करने का यह सबसे सही तरीका है. जीपीएस फंक्शन (GPS Function) को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए. हालांकि, यह हमेशा संभव नहीं है. इसलिए, जितना हो सके इस पर नियंत्रण रखें.
2. बैटरी सेविंग का इस्तेमाल न करें- आप गूगल मैप्स पर सक्रिय नहीं है, तो नेविगेशन के लिए डिवाइस ऑनली लोकेशन मोड (device only location mode) ऑन कर सकते हैं. इस स्थिति में, आपके फ़ोन के कॉवरडिनेट जीपीएस के माध्यम से ही निर्धारित किए जाएंगे. बैटरी सेविंग हाई एक्यूरेसी मोड, वाई-फाई और ब्लूटूथ सहित कई अन्य मॉड्यूल को शामिल कर देता है, जिससे अधिक बैटरी खर्च होती है. आमतौर पर इसकी आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे में इस विकल्प को चालू करने के लिए ये तरीका अपनाएं. पहले सेटिंग पर जाएं. इसके बाद सिक्योरिटी एंड लोकेशन फिर लोकेशन ऑन करें. एंड्राइड पाइ (वर्जन-9) और उसके ऊपर का फोन उपयोग कर रहे लोगों के लिए सेटिंग> सिक्योरिटी एंड लोकेशन> लोकेशन> एडवांस्ड>स्कैनिंग पर जाएं. आप वाई-फाई स्कैनिंग और ब्लूटूथ स्कैनिंग को भी डिसेबल कर सकते हैं.