नई दिल्ली :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने कहा है कि विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न संस्थानों (स्कूलों) में बहु-विषयक शोध/अनुसंधान को बढ़ावा देने के लक्ष्य से टीमों का गठन किया है, जिसमें संकाय सदस्यों (शिक्षकों) को भी शामिल किया गया है. बताया कि वर्तमान में ज्यादातर अनुसंधान/शोध परियोजनाएं विश्वविद्यालय के विज्ञान स्कूलों द्वारा चलायी जा रही है और इस क्षेत्र में अन्य स्कूलों के बेहतर करने की जरूरत है.
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कुमार ने कहा कि ज्यादातर अनुसंधान/शोध पत्र बायोकेमिस्ट्री और मॉलीक्यूलर बायोलॉजी (में सबसे ज्यादा), पर्यावरण विज्ञान, इंजीनियरिंग, बहु-विषय विज्ञान, मटेरियल विज्ञान, रसायन, प्लांट साइंस (पौधों से जुड़ा), एप्लायड फिजिक्स, बायोफिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी और माइक्राबायोलॉजी जैसे विषयों में प्रकाशित हुए हैं.
पिछले सप्ताह कुलपति ने बताया अर्थशास्त्र के क्षेत्र में भी शोधपत्रों का प्रकाशन हुआ है लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है. जब किसी संस्थान की रैंकिंग तय होती है तो वहां से प्रकाशित होने वाले शोधपत्रों की संख्या देखी जाती है. हमें अन्य स्कूलों में होने वाले शोध/अनुसंधान की संख्या को बढ़ाना होगा.