दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंटः प्री क्वार्टर फाइनल की टीमें आगे जाने के लिए एक-दूसरे से करेंगे दो-दो हाथ - झारखंड न्यूज

29th Sub Junior National Netball Tournament. गोड्डा में 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम फैसला हो गया है. शनिवार को खेले जाने वाले सभी मुकाबले नॉक आउट होंगे. इस रिपोर्ट से जानिए, किन-किन टीमों में होगा महामुकाबला.

teams decided will reach pre quarter finals of 29th Sub Junior National Netball Tournament in Godda
गोड्डा में आयोजित 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 1:46 PM IST

29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने आए खिलाड़ी

गोड्डाः झारखंड के गोड्डा में 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल टीम का चयन हो गया है. शनिवार को होने वाले नॉक आउट मुकाबलों के लिए सभी टीमों को दम दिखाना होगा. बालक व बालिका वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुचने वाली टीमें आपस में भिड़कर आगे के लिए क्वालीफाई करेंगी.

23 दिसंबर को गोड्डा के गांधी मैदान में सभी चार नेटबॉल ग्राउंड में बालक और बालिका वर्ग का मैच खेला जाएगा. बालक वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल के होने वाले मैच इस प्रकार हैं. हरियाणा बनाम तमिलनाडु, कर्नाटक बनाम पंजाब, झारखंड बनाम गुजरात, छत्तीसगढ़ बनाम पश्चिम बंगाल, तेलंगाना बनाम जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश बनाम ओडिशा, महाराष्ट्र बनाम केरल, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबले होंगे.

29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में बालक वर्ग की टीमें

बालिका वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले इस प्रकार हैं. जिसमें झारखंड बनाम राजस्थान, हरियाणा बनाम उत्तर प्रदेश, कर्नाटक बनाम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ बनाम असम, केरल बनाम हिमाचल प्रदेश, मणिपुर बनाम चंडीगढ़, तमिलनाडु बनाम ओडिशा और पंजाब का मुकाबला दिल्ली के साथ होगा.

29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में बालिका वर्ग की टीमें

इन सारे मैच के बाद जो भी टीमें क्वालीफाई करेंगे वो अपनी जगह क्वार्टर फाइनल के लिए मजबूत करेंगी. इसके बाद क्वार्टर फाइनल के मैच खेले जाएंगे. ये जानकारी नेटबॉल एक्सपर्ट टेक्निकल टीम के चेयरपर्सन गिरीश गौड़ा ने दी. वहीं इन मुकाबलों से पहले खिलाड़ियों ने ग्राउंड में जमकर पसीना बहाया. सभी टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी टीमों को आगे ले जाने का दावा किया है. हरियाणा के खिलाड़ी मनीष कुमार और उत्तर प्रदेश टीम की कोच अंकिता सिंह ने भी प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

इसे भी पढे़ं- 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंटः प्वाइंट्स टेबल में झारखंड का दबदबा, बॉयज कैटेगरी में तेलंगाना दूसरे नंबर पर

इसे भी पढ़ें- 29वां सब जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिपः झारखंड टीम ने जीत से की शुूरुआत, बालिका वर्ग में ओडिशा को दी शिकस्त

इसे भी पढे़ं- ... और विधायक से लिपट कर रो पड़ीं मणिपुर टीम की कोच! साझा किया अपना दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details