दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीम प्रियंका के खास सिपहसालार ललितेश ने दिया इस्तीफा, मझवां विधानसभा पर नजर - लखनऊ

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस को हटाते हुए अपना ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल भी बदल दिया है. सूत्रों की मानें मिर्जापुर जिले के ब्राह्मण बाहुल्य मझवां विधानसभा से वे चुनाव लड़ सकते हैं, जहां से उनके दादा लोकपति त्रिपाठी जीतते थे और मझवां में लोकपति का काम चार दशक बाद भी बोलता है. एक रिपोर्ट

Team
Team

By

Published : Sep 19, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 5:31 PM IST

लखनऊ : पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की पुस्तैनी विरासत से जुड़े ललितेश पति त्रिपाठी का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका है. कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना इस्तीफा भेजने के बाद ललितेश पति त्रिपाठी ने शनिवार रात अपने सभी मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं.

यूपीसीसी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने त्रिपाठी के इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा कि उन्होंने मेरी जानकारी के अनुसार पार्टी नहीं छोड़ी है. हालांकि जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें पार्टी के आला अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार अपने आधिकारिक पदों को छोड़ने के लिए कहा गया है.

37 वर्षीय त्रिपाठी पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कमला पति त्रिपाठी के परपोते हैं. उनके पिता राजेश पति त्रिपाठी कांग्रेस के पूर्व एमएलसी रह चुके हैं. ललितेश वर्तमान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे और प्रियंका गांधी की टीम में कार्यरत थे. उनके करीबी सूत्रों के अनुसार वह बहुत जल्द समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. ललितेश ने हाल ही में राज्य की अपनी यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी के साथ सभी बैठकों में भाग लिया था.

टीम प्रियंका के खास सिपहसालार ललितेश

उन्हें कई पूर्वी जिलों में ग्राम स्तर पर संगठन बनाने का कार्य भी सौंपा गया था. ललितेश ने 2012 में मड़िहान विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी और मिर्जापुर से 2019 के संसद चुनाव में हार गये थे. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार ललितेश को नए पार्टी ढांचे में खुद को समायोजित करने में मुश्किल हो रही थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ललितेश लंबे समय से समाजवादी पार्टी के नेताओं के संपर्क में थे और विकल्प तलाश रहे थे.

यह भी पढ़ें-सिद्धू को बताया 'एंटी नेशनल' तो 'फ्रंट' पर आई बीजेपी, पूछा-क्यों चुप हैं सोनिया, राहुल और प्रियंका?

ललितेश पति त्रिपाठी तीसरे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और गांधी परिवार के भरोसेमंद हैं, जिन्होंने पार्टी से दूरी बना ली है. इससे पहले पूर्व सांसद अन्नू टंडन और फिर जितिन प्रसाद ने पार्टी छोड़ दी थी. टंडन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए, प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए. अब ललितेश किस दल का दामन थामते हैं, यह आने वाला वक्त बताएगा.

Last Updated : Sep 19, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details