उत्तरकाशी(उत्तराखंड): उत्तरकाशी टनल हादसे का आज 12 वां दिन है. उम्मीद की जा रही है कि आज सभी 41 मजदूरों का सफल रेस्क्यू कर लिया जाएगा. इसके लिए घटनास्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उत्तरकाशी टनल के बाहर 41 एंबुलेंस खड़ी की गई है. बताया जा रहा है कि अभी मजदूरों को रेस्क्यू करने में पांच से 6 घंटे लग सकते हैं. रेस्क्यू टीम मजदूरों से कुछ ही मीटर की दूरी पर है. फिलहाल टनल में ड्रिलिंग का काम जिस सरिया के बीच में आने से रुक गया था, उसे काट लिया गया है. अब तेजी से ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधिकारिक बयान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उत्तरकाशी पहुंचे, टनल का किया निरीक्षण : इसके साथ ही उत्तरकाशी सिलक्यारा में मजदूरों के इमरजेंसी एयरलिफ्ट के लिए चिनूक की तैनाती भी की गई है. सीएम धामी भी कल से उत्तरकाशी सिलक्यारा में डेरा डाले हुए हैं. इसके साथ ही एक बड़ी जानकारी आ रही है. केंद्र से सात सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम भी सिलक्यारा पहुंच चुकी है. इसमें कई टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल हैं. इस टीम के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं.उन्होंने टनल के अंदर कैद 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर चलाए जा रेस्क्यू अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया.
पढ़ें-उत्तरकाशी की टनल में आखिरी चरण में पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन, किसी भी समय बाहर आ सकते हैं 12 दिन से सुरंग में फंसे श्रमिक
आईटीबीपी के मातली में कैंप कर रहे सीएम धामी:उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है. रेस्क्यू टीमें भी दिन रात अपने काम में लगी हैं. जिसका नतीजा है कि आज 12 वें उत्तरकाशी से बड़ी खबर मिलने की उम्मीद है. अनुमान है कि आज टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा. इसे देखते हुए सीएम धामी भी कल से ही मातली में डेरा डाले हुए हैं. सीएम धामी पल के रेस्क्यू की अपडेट ले रहे हैं. सीएम धामी ने सभी मजदूरों के सकुशल रेस्क्यू की कामना की है. इसके साथ ही एनडीआरएफ, मेडिकल के साथ ही जिला प्रशासन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं.
पढ़ें-उत्तरकाशी की टनल में आखिरी चरण में पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन, किसी भी समय बाहर आ सकते हैं 12 दिन से सुरंग में फंसे श्रमिक
सात सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम उत्तरकाशी पहुंची:जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. देहरादून से कई विशेषज्ञ डॉक्टरों को चिन्यालीसौड़ बुलाया गया है. इसके साथ एंबुलेंस की 40 गाड़ियां मौके पर हैं. रेस्क्यू ऑपरेश को देखते हुए दिल्ली से सात सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम भी सिलक्यारा पहुंच चुकी है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी टीम के साथ उत्तरकाशी पहुंचे हैं. इसके साथ ही इमरजेंसी एयरलिफ्ट के लिए चिनूक की तैनाती भी की गई है.
रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधिकारिक बयान: भास्कर खुल्बे ने बताया रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कतों को दूर कर लिया गया है. उन्होंने कहा जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लिया जाएगा. भास्कर खुल्बे ने मजदूरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया सभी 41 मजदूर अच्छी हालत में हैं. सभी को खाना पीना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा किसी भी हालात से निपटने के लिए टनल के बाहर मेडिकल, एनडीआरएफ और जरूरी टीमों की तैनीती की गई है.