नई दिल्ली:राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा ( एनडीआरएफ ) की टीम तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद तबाही से जूझ रहे लोगोंं की मदद के लिए आज रवाना हो गई. एनडीआरएफ की टीम डॉग स्क्वायड के साथ आवश्यक उपकरण लेकर गई है.
विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों की एक टीम गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से तुर्की में खोज और बचाव कार्यों के लिए रवाना हुई है. तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के झटकों के बाद भारत ने तुर्की में एनडीआरएफ की टीम भेजी है.
भारत से तुर्की के लिए पहली एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट, दीपक तलवार ने एजेंसी से बात करते हुए कहा,' इस टीम में 47 एनडीआरएफ कर्मी और तीन वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं जो संयुक्त राष्ट्र के दिशानिर्देश के अनुसार राहत बचाव कार्य में शामिल होंगे. उन्होंने आगे कहा, 'हमें दो टीमों के लिए ऑर्डर मिला है.
पहली टीम बहुत जल्द जाने वाली है और दूसरी टीम सुबह रवाना होगी. हम आपदा प्रतिक्रिया के लिए जा रहे हैं और उसके बाद भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार मानवीय सहायता प्रदान करेंगे.' तलवार ने कहा, 'टीम में चिकित्सा सामग्री के साथ पैरामेडिक स्टाफ भी शामिल हैं. एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शहीदी ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, तुर्की और सीरिया में भारी भूकंप आए.
ये भी पढ़ें- earthquake : चंद सेकेंड में जमींदोज हो गईं आलीशान इमारतें, देखें खौफनाक मंजर