दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना मरीज का इलाज करने गई डॉक्टरों की टीम पर हमला - team of doctors

बलिया के एक गांव में कोरोना संक्रमित का इलाज करने गई डॉक्टरों की टीम पर मरीज के परिजनों ने हमला कर दिया. हमले में दो डॉक्टरों के साथ उनकी कार का ड्राइवर घायल हो गया. जिनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

हमला
हमला

By

Published : Apr 19, 2021, 5:01 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक गांव में डॉक्टरों की एक टीम कोरोना के मरीज का इलाज करने पहुंची थी. जैसे ही डॉक्टर की टीम गांव में मरीज के घर पहुंची, उसके घरवालों ने उन पर हमला कर दिया. हमले में दो डॉक्टर और उनकी कार का ड्राइवर घायल हो गए.

गांव वाले डॉक्टरों से आईडी कार्ड दिखाने के लिए कह रहे थे और आईडी कार्ड न दिखाने पर ग्रामीणों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया.

डॉक्टरों की टीम पर हमला

पुलिस करेगी कार्रवाई

घायल ड्राइवर और डॉक्टरों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला किया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें :-राजस्थान: अस्पताल हुआ फुल तो बरामदों में बेड्स लगाकर किए जा रहे मरीज भर्ती

परिजनों ने किया हमला

बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मधुबनी में डॉक्टरों की एक टीम बाहर से आए हुए एक कोरोना संक्रमित प्रवासी का इलाज करने गई थी. डॉक्टरों की टीम को यह पता चला था कि गांव में एक करोना का मरीज है और उसका समय से उपचार नहीं हुआ तो, वह गांव के साथ-साथ पूरे शहर के लोगों को करोना संक्रमित कर सकता है. डॉक्टरों की टीम जैसे ही गांव में पहुंची मरीज के परिजन डॉक्टरों से आईडी कार्ड मांगने लगे. डॉक्टरों की टीम कुछ समझ पाती तब तक घरवालों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला बोल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details