हैदराबाद: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का चयन किया गया है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में 15 मुख्य और तीन स्टैंड बाई खिलाड़ियों को चुना गया है.
बता दें, टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम ऑफ स्पिनर रविंचद्रन अश्विन का है. वे चार साल बाद टी20 टीम में आए हैं. भारतीय टीम में पांच फिरकी गेंदबाज, दो विकेटकीपर, तीन पेसर और पांच बल्लेबाज हैं.
वहीं तीन स्टैंड बाई खिलाड़ियों में एक बल्लेबाज और दो तेज गेंदबाज रखे गए हैं. T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर- नवंबर में होना है. BCCI ने इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है. इसके अलावा रिजर्व प्लेयर भी चुने हैं, ताकि इंजरी या दूसरी किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके. T20 वर्ल्ड कप का आयोजन UAE और ओमान में जरूर हो रहा है, लेकिन इसका मेजबान भारत ही है. मेजबानी के सारे अधिकार BCCI के पास हैं.
यह भी पढ़ें:Taliban ने Afghan महिलाओं के खेलने पर लगाया प्रतिबंध...और कहा- ...नुमाइश होगी
दरअसल, ICC टूर्नामेंट पहले भारतीय जमीन पर ही होना था, पर इसे UAE और ओमान में कराने की नौबत कोरोना के चलते आई. ये विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा. भारत ने पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में T20 विश्व कप जीता था, लेकिन इसके बाद से कभी भी टीम खिताब नहीं उठा पाई है.