दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Teachers protest in Punjab: पंजाब में शिक्षक दिवस पर 5 हजार से ज्यादा बेरोजगार शिक्षकों पर लाठीचार्ज - बेरोजगार शिक्षकों पर लाठीचार्ज

शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान मोगा में पंजाब के शिक्षकों को सम्मानित कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर 5994 शिक्षकों की भर्ती को सिंगल लिस्ट में पूरा करने की मांग को लेकर संगरूर में मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया.

Lathi charge on unemployed teachers
पंजाब में शिक्षकों का प्रदर्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 3:03 PM IST

संगरूर :पंजाबपुलिस ने शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षको पर लाठीचार्ज किया. मंगलवार कोईटीटी टेस्ट पास 5994 बेरोजगार टीचर्स पंजाब यूनियन की 11 सदस्यीय राज्य कमेटी के नेतृत्व में ईटीटी कैडर के 5994 पदों पर भर्ती के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव करने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस बल ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान लड़कियों के ठुड्डी और युवाओं के पैरों में पगड़ी गिर गई. इस लाठीचार्ज के दौरान बड़ी संख्या में बेरोजगार शिक्षक घायल हुए हैं.

मंगलवार सुबह 10.30 बजे सभी ईटीटी पास शिक्षक सीएम आवास का घेराव करने के लिए वेरका प्लांट संगरूर में एकत्र हुए. इसके बाद करीब एक बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास की तरफ विरोध मार्च रवाना हुआ. इस संबंध में जानकारी देते हुए 11 सदस्यीय राज्य कमेटी केस सदस्य बलिहार सिंह बल्ली, परमपाल, बग्गा खुडाल और बंटी सहित अन्य नेताओं ने कहा कि 5994 भर्ती को पूरा करने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री सहित विभाग के विभिन्न उच्च अधिकारियों के साथ कई बैठकें हुई हैं

संघ के सदस्यों ने आगे कहा कि बैठकों से निराशा के अलावा कुछ नहीं मिला, इन बैठकों के दौरान कोई समाधान न निकलने से निराश होकर यूनियन को संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ा. नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने ईटीटी कैडर के 5994 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. जिसमें 3000 पद नए और 2994 बैकलॉग हैं. संघ की मांग है कि 2994 बैकलॉग पदों को अनारक्षित किया जाए और भर्ती 'सिंगल लिस्ट' से पूरी की जाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आप सरकार आने से पहले बेरोजगारों को सरकार से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन आप सरकार आने के बाद भी बेरोजगार सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें : Teacher Protest in Punjab: संगरूर में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों और पुलिस के बीच हुई झड़प

जुलाई में भर्ती पूरी करने का किया था दावा: स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने उक्त भर्ती को जुलाई माह के भीतर पूरा करने का वादा किया था, लेकिन उनका वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसके अलावा उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान उक्त 5994 शिक्षकों को जुलाई माह में स्कूलों में ज्वाइन कराने की घोषणा की थी, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Sep 12, 2023, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details