बेंगलुरु : कर्नाटक में एक अप्रैल से 14 मई तक बसवकल्याण (Basavakalyana) उपचुनाव और बीदर नगर निगम चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए 52 शिक्षकों की मौत हो चुकी है. 26 शिक्षक अभी भी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी के लिए जिले के सभी तालुकों से कुल 1,434 शिक्षक और गैर-शिक्षकों की भर्ती की गई थी. कोविड-19 गाइडलाइन के मद्देनजर चुनाव से पहले सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, इस बीच 67 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया.
चुनाव में ड्यूटी पूरी करने वाले शिक्षकों में से 78 शिक्षक संक्रमित हो गए. बसवकल्याण उपचुनाव में सेवा दे चुके 27 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि बीदर नगर निगम चुनाव में 32 शिक्षक संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 18 की मौत हो चुकी है. वहीं, हुमनाबाद में चार, भालकी व औराद में सात- सात शिक्षक संक्रमित हुए हैं.