दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : चुनावी ड्यूटी में गए 52 शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत, 26 इलाजरत - चुनाव ड्यूटी कर रहे 52 शिक्षकों की कोरोना से मौत

कर्नाटक में एक अप्रैल से 14 मई तक बसवकल्याण उपचुनाव और बीदर नगर निगम चुनाव के लिए ड्यूटी पर भेजे गए 52 शिक्षकों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण हुई है. 26 कोरोना संक्रमित शिक्षकों का इलाज जारी है.

चुनाव ड्यूटी करने वाले 78 शिक्षक कोरोना संक्रमित
चुनाव ड्यूटी करने वाले 78 शिक्षक कोरोना संक्रमित

By

Published : May 17, 2021, 4:15 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में एक अप्रैल से 14 मई तक बसवकल्याण (Basavakalyana) उपचुनाव और बीदर नगर निगम चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए 52 शिक्षकों की मौत हो चुकी है. 26 शिक्षक अभी भी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी के लिए जिले के सभी तालुकों से कुल 1,434 शिक्षक और गैर-शिक्षकों की भर्ती की गई थी. कोविड-19 गाइडलाइन के मद्देनजर चुनाव से पहले सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, इस बीच 67 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया.

चुनाव में ड्यूटी पूरी करने वाले शिक्षकों में से 78 शिक्षक संक्रमित हो गए. बसवकल्याण उपचुनाव में सेवा दे चुके 27 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि बीदर नगर निगम चुनाव में 32 शिक्षक संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 18 की मौत हो चुकी है. वहीं, हुमनाबाद में चार, भालकी व औराद में सात- सात शिक्षक संक्रमित हुए हैं.

सूचना के मुताबिक 26 संक्रमित शिक्षकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी शिक्षकों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

पढ़ें -'ब्लैकमेलर' बंदर, मांग पूरी न हो तो आपकी खैर नहीं !

बीदर डीडीपीआई टीआर डोड्डे का कहना है कि चुनाव सख्त उपायों के बीच हुए थे. सभी ने सामाजिक दूरी के साथ मतदान किया है, मास्क पहनकर, सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया. ऐसे में सवाल उठता है कि चुनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी कोरोना संक्रमित कैसे हुए?

ABOUT THE AUTHOR

...view details