कोंडागांव:कोंडागांव जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जिले में स्कूल के शिक्षकों ने 25 बच्चियों के हाथ को गर्म तेल से जला दिया है. इस मामले की जानकारी के बाद तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, स्कूल की प्रधानाध्यापिका की ओर से जानकारी दी गई है कि बच्चों द्वारा ही एक दूसरे का हाथ जलाया है. हालांकि बच्चों ने अपने परिजनों को शिक्षकों की मौजूदगी में हाथ जलाने की बात कही है.
ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक का है. ग्राम पंचायत केरावाही के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केरावाही में एक बच्ची की गलती की सजा 25 बच्चियों को भुगतना पड़ा. बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर को शाला लगने के बाद किसी बच्चे ने शौचालय के आसपास शौच करके गंदा कर दिया था. इसे देखने के बाद पूछताछ की गई. हालांकि किसी बच्चे ने स्वीकार नहीं किया तो स्कूल मॉनिटर ने 25 लड़कियों के हथेली पर खौलता हुआ गरम तेल डाल दिया. इससे कुछ बच्चों के हथेली पर फफोले निकल आए.
परिजनों का फूटा गुस्सा:इधर, मामले की जानकारी के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की. परिजनों का आरोप है कि, "मासूम बच्चों को शिक्षकों द्वारा जलाया गया है. बच्चों के हाथ में फफोले पड़ गए हैं. सभी बच्चों को गर्म तेल से जलाया गया है. जांच करके दोषियों पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. स्कूल में हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं है."