गुंटूर :युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के एक कार्यकर्ता ने सरकारी महिला शिक्षक के घर के रास्ते में अवैध रूप से दीवार खड़ी कर दी है. यह घटना आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के बोद्दुवानीपलेम में हुई. इसके विरोध में महिला ने अपने बच्चों के साथ ताडेपल्ली तक पदयात्रा की. वहीं, इस मुद्दे पर सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने जबरन परिवार को रोका और वापस भेज दिया.
बापटला जिले की रहने वाली गोट्टीपति सुधारानी सरकारी शिक्षिका हैं. उन्होंने मेदारमेट्टा से अपने तीन बच्चों के साथ पदयात्रा शुरू की. तबीयत खराब होने के कारण उसे व्हील चेयर पर बैठाया गया. इस बीच उनके बच्चे उन्हें लेकर चलकर ताडेपल्ली तक पहुंचे. शनिवार को कोलुनुकोंडा में सीएम आवास के पास पुलिस ने टीचर को रोका.