दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: गुंटूर में शिक्षिका के घर के रास्ते में खड़ी की दीवार - गुंटूर वाईएसआरसीपी कार्यकर्ता दीवार शिक्षिका घर रास्ता

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में सत्तारुढ़ वाईएसआरसीपी के एक कार्यकर्ता ने महिला शिक्षक के घर के रास्ते में अवैध रूप से दीवार खड़ी कर दी. महिला ने इसके खिलाफ अपने बच्चों के साथ सीएम कार्यालय के पास तक पदयात्रा की.

TEACHER WITH HER CHILDRENS HELD PADAYATRA TO CM CAMP OFFICE TADEPALLY
आंध्र प्रदेश: गुंटूर में शिक्षिका के घर के रास्ते में खड़ी की दीवार

By

Published : Jun 19, 2022, 1:30 PM IST

गुंटूर :युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के एक कार्यकर्ता ने सरकारी महिला शिक्षक के घर के रास्ते में अवैध रूप से दीवार खड़ी कर दी है. यह घटना आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के बोद्दुवानीपलेम में हुई. इसके विरोध में महिला ने अपने बच्चों के साथ ताडेपल्ली तक पदयात्रा की. वहीं, इस मुद्दे पर सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने जबरन परिवार को रोका और वापस भेज दिया.

बापटला जिले की रहने वाली गोट्टीपति सुधारानी सरकारी शिक्षिका हैं. उन्होंने मेदारमेट्टा से अपने तीन बच्चों के साथ पदयात्रा शुरू की. तबीयत खराब होने के कारण उसे व्हील चेयर पर बैठाया गया. इस बीच उनके बच्चे उन्हें लेकर चलकर ताडेपल्ली तक पहुंचे. शनिवार को कोलुनुकोंडा में सीएम आवास के पास पुलिस ने टीचर को रोका.

इसे लेकर टीचर ने नेशनल हाईवे पर बैठ कर विरोध किया. हालांकि, पुलिस ने उसे सोमवार को होने वाले स्पंदन कार्यक्रम में अपनी समस्या बताने की बात कही, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वे मानसिक रूप से इस मुद्दे से पीड़ित हैं. इसके साथ ही पुलिस ने कोरीशापाडु और अडांकी तहसीलदार को सूचित किया.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में 2 करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर, देखें वीडियो

इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन, उन्होंने घर वापस जाने की बात को नजरअंदाज किया. उन्होंने साफ कर दिया कि वह तभी घर जाएगी जब उनके घर के रास्ते में बनी दीवार को गिरा दिया जाएगा. रात 11 बजे पुलिस ने अपने वाहन में परिवार को जबरन उनके घर ले गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details