मुंगेली : लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र के इलचपुर गांव में तीन युवतियों पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें 34 वर्षीय लेखा टोंडे की अज्ञात लोगों ने बीती रात हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक लेखा टोंडे वर्ग- 2 शिक्षाकर्मी थी. वो पेंड्रा जिले के मरवाही इलाके के सरकारी स्कूल में पढ़ाती थीं. बताया जा रहा है कि उसका इलचपुर गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक रायपुर के एनआईटी(नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एडॉक लेक्चरर है.
भाई की होने वाली है शादी :शिक्षिका लेखा टोंडे के भाई की आगामी 22 मई को शादी है. ऐेसे में गर्मी की छुट्टी और भाई की शादी के कारण लेखा अपने गांव आई हुई थी. घर में शादी का माहौल होने के कारण लेखा और उसकी दो छोटी बहन नंदनी टोंडे और रीना बाघे अपने रिश्तेदार के घर रात को सोने के लिये गई हुई थी. सड़क के करीब ही स्थित रिश्तेदार के घर से बीती रात लगभग साढ़े 3 बजे लेखा घर से बाहर निकलती है. जिसके बाद अचानक ही उसके साथ सोई हुई दोनों बहनों की चीख पुकार की आवाज सुनाई देती है. नींद से जागी दोनों बहनें आवाज सुनकर जागती हैं. तो उन्हें लेखा कमरे मे नहीं मिलती.
चीख पुकार सुनकर घटनास्थल से भागी दो बहनें: घर से निकलकर दोनों बहनों ने देखा कि लेखा को 4- 5 युवक और 2-3 तीन महिलाएं घेरकर मार रहीं हैं. लेखा को हमलावरों से बचाने के लिए दोनो छोटी बहनें भी कूद पड़ती है. इसी बीच हमलावर दोनों बहनों नंदनी और रीना पर भी हमला कर देते हैं. हमलावरों के हमले से घायल दोनों बहनें किसी तरह जान बचाकर भागते हुए घर पहुंचकर घर वालों को घटना की जानकारी देती हैं. जिस पर घर के बाकी सदस्य लेखा की ओर भागते हैं. तब तक हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से भाग चुके होते हैं.
पुलिस से की गई शिकायत : घरवाले आकर देखते हैं कि लेखा बेसुध लहुलूहान जमीन पर पड़ी है.जिसके बाद सूचना पुलिस को दी जाती है.वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर लेखा टोंडे की बहनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराती है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक बहन को गंभीर अवस्था में सिम्स रेफर कर दिया जाता है. जहां अभी भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच शुरु कर दी है.