दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Teacher brutally thrashes child : होमवर्क न करने पर टीचर ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, मामला दर्ज - Brutally Thrashes Child in Sriganganagar

श्रीगंगानगर में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने होमवर्क न करने पर एक छात्र की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. वाकया के बाद घर पहुंचे छात्र ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच आरोपी शिक्षक के खिलाफ (Brutally Thrashes Child in Sriganganagar) मामला दर्द कराया है.

Teacher brutally thrashes child,  brutally thrashes child
टीचर ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई.

By

Published : Feb 12, 2023, 6:49 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में एक स्कूल टीचर ने होमवर्क न करने पर एक मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान देखने के बाद उसके परिजन नाराज हो गए और सीधे बच्चे के साथ थाने पहुंचे. जहां आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस घटना के बाद से ही बच्चा काफी सहमा है. दरअसल, ये वाकया जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र के गांव 71 जीबी का है, जहां एक निजी स्कूल के शिक्षक ने होमवर्क पूरा न करने पर कक्षा तीन के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी.

छात्र के परिजनों ने बताया कि बच्चे ने घर आकर पैरों में दर्द होने की बात कही. साथ ही उन्हें पूरे घटना से अवगत कराया. ऐसे में जब परिजनों ने बच्चे का शरीर देखा तो पैरों पर चोट के निशान थे.साथ ही कमर व उसके आसपास भी चोट के कई निशान देखने को मिले. मामले में एसआई इमरान खान ने बताया कि छात्र के पिता की रिपोर्ट पर गांव 71 जीबी के केएस पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें - पाली में शिक्षक ने दलित छात्र को पीटा, गंभीर हालत में भर्ती

छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा दूसरे गांव के सरकारी स्कूल के वार्षिकोत्सव में चला गया था और स्कूल नहीं जाने के कारण एक दिन का होमवर्क वो नहीं कर पाया था. ऐसे में अगले दिन जब उनका बेटा स्कूल गया तो आरोपी शिक्षक मुकेश कुमार ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी. एसआई ने बताया कि छात्र के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. एसआई ने आगे बताया कि छात्र के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उधर, इस घटना के बाद से ही छात्र काफी सहमा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details