श्रीगंगानगर.जिले में एक स्कूल टीचर ने होमवर्क न करने पर एक मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान देखने के बाद उसके परिजन नाराज हो गए और सीधे बच्चे के साथ थाने पहुंचे. जहां आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस घटना के बाद से ही बच्चा काफी सहमा है. दरअसल, ये वाकया जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र के गांव 71 जीबी का है, जहां एक निजी स्कूल के शिक्षक ने होमवर्क पूरा न करने पर कक्षा तीन के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी.
छात्र के परिजनों ने बताया कि बच्चे ने घर आकर पैरों में दर्द होने की बात कही. साथ ही उन्हें पूरे घटना से अवगत कराया. ऐसे में जब परिजनों ने बच्चे का शरीर देखा तो पैरों पर चोट के निशान थे.साथ ही कमर व उसके आसपास भी चोट के कई निशान देखने को मिले. मामले में एसआई इमरान खान ने बताया कि छात्र के पिता की रिपोर्ट पर गांव 71 जीबी के केएस पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.