दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः सीकर के श्रीमाधोपुर में शिक्षक और छात्र के बीच मारपीट

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में एक छात्र और टीचर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. शिक्षक ने प्रार्थना के दौरान लाइन में न खड़े होने की सजा लोहे के पाइप से पीट कर दी. इसके जवाब में छात्र ने भी मास्टर साहब पर हाथ छोड़ दिया. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है.

Teacher Beats Student In Sikar
शिक्षक और छात्र के बीच मारपीट.

By

Published : Sep 1, 2022, 4:17 PM IST

सीकर. जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के स्कूल में टीचर ने स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई कर दी (Sikar Teacher Beats Student). स्टूडेंट की पीठ पर जगह-जगह गंभीर चोट के निशान हैं. वहीं शिक्षक का कहना है कि पहले स्टूडेंट ने हाथ उठाया, जिससे उनका चश्मा टूट गया. इस मामले में टीचर और स्टूडेंट के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है. 12वीं में पढ़ने वाले बच्चे के परिजनों ने टीचर और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच रींगस डीएसपी कन्हैयालाल को सौंपी है.

जानकारी के मुताबिक स्कूल के एक छात्र को टीचर ने कतार में सही तरीके से खड़े न होने की सजा दी. पहले दोनों में बहस हुई फिर मारपीट. टीचर के मारने के बाद स्टूडेंट ने भी टीचर को वापस मार दिया. इसके बाद टीचर स्टूडेंट को कमरे में लेकर गया और वहां पर उसे इतना पीटा कि जगह-जगह जख्म उभर आए. छात्र का आरोप है कि स्कूल के चौक में सभी बच्चों के सामने उसे लोहे के पाइप से पीटा गया, जिससे उसके पेट पर गंभीर चोट लगी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि स्कूल स्टाफ और टीचर से पूछताछ की जा रही है, जल्दी ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

पढ़ें- राजस्थान में गुरु जी की बच्चों पर मार बिगाड़ सकती है भविष्य, मनोचिकित्सक ने जताई चिंता

पढ़ें- सवाल पूरा होने से पहले जवाब दिया तो शिक्षक ने तोड़ दिए दांत

पढ़ें- उदयपुर में शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान के पर्दे फटे

इन घटनाओं ने किया शर्मसार: अगस्त माह की शुरुआत में जालोर के सुराणा गांव में छात्र इंद्र मेघवाल की पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत के बाद प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे. इस दौरान चर्चा तेज हुई कि क्या स्कूल परिसर में अनुशासन और शिक्षा के नाम पर बच्चों के साथ की जाने वाली पिटाई को सही ठहराया जा सकता है. इस घटना के बाद उदयपुर में कक्षा के दौरान किसी अन्य छात्र से पूछे गए सवाल का जवाब देने पर छात्र का सिर पकड़ कर टेबल पर मारने से उसके दांत टूटने की घटना, वल्लभनगर में छात्र के साथ क्लास में चिप्स खाने पर बेरहमी से मारपीट का मामला, दौसा के मेहंदीपुर थाना क्षेत्र में जुलाई माह में नांदरी गांव में छात्र के साथ मारपीट का मामला और बाड़मेर में 24 अगस्त को 13 साल के दलित बच्चे की पिटाई का मामला शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. इन सभी मामलों में छात्र अनुशासन के नाम पर अध्यापक की पिटाई का शिकार हो गए थे. विशेषज्ञ इस पिटाई को बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details