हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला ब्लॉक में एक छात्रा को गंदे यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल जाना महंगा पड़ गया. आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने कक्षा-1 की छात्रा को गंदे यूनिफॉर्म के लिए पीटा, इतना हीं नहीं, शिक्षक ने उस छात्रा को विद्यालय से भी बाहर भी निकाल दिया. वहीं शिकायत करने पहुंचे छात्रा के भाई से भी शिक्षक ने अभद्रता की. इस मामले को लेकर पीड़ित ने खंड शिक्षा अधिकारी व पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी हैै.
छात्रा के भाई का आरोप है कि उसकी बहन सोहनी गांव के ही कन्या प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 की छात्रा है. रोजाना की तरह बुधवार की सुबह भी सोहनी स्कूल गई और कक्षा में पहुंची. इसी दौरान स्कूल में तैनात अध्यापक छात्रा की ड्रेस को लेकर भड़क गया. उसके बाद शिक्षक ने उसकी बहन को पीट-पीटकर विद्यालय से बाहर निकाल दिया. छात्रा रोते बिलखते घर पहुंची और पूरी दास्तां अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद अविभावक स्थानीय पत्रकार के साथ स्कूल पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद जब अध्यापक से मारपीट के मामले में जानकारी लेनी चाही तब स्कूल में मौजूद शिक्षक भड़क गया और भाई समेत स्थानीय पत्रकार से बत्तमीजी करते हुए विद्यालय से बाहर निकाल दिया. वहां मौजूद पत्रकारों ने शिक्षक के कारनामे को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.