नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के बिसरख थाना अंतर्गत एक निजी विद्यालय में जो हुआ, वो शर्मसार करने वाला है. दरअसल, एक निजी स्कूल के एक अध्यापक ने एक छात्र को इतनी बर्बरता से थप्पड़ मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया. शिक्षक की क्रूरता देख परिजन काफी आक्रोशित हैं. इस संबंध में थाना बिसरख में पीड़ित अभिभावक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. अभिभावक ने बताया कि उसके 14 वर्षीय बेटे को स्कूल के अध्यापक ने पीटा, जिसकी वजह से उसके कान का पर्दा फट गया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने शुक्रवार को थाना पर तहरीर दी है.
टीचर की पिटाई से कान का पर्दा फटा:पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़के के पिता ने शनिवार को बिसरख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. स्टूडेंट पंचशील कॉलोनी स्थित इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी में कक्षा 10वीं में पढ़ता है. उनका कहना है कि 19 अप्रैल को लड़का क्लास से पानी पीने के लिए गया था. उसी समय अंग्रेजी के अध्यापक कमलेश झा ने पानी पीते समय कान व बाल पकड़कर पिटाई की. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने कहा कि उसके कान का पर्दा फट गया है. मामले की शिकायत जब उन्होंने स्कूल के प्रबंधक मुकेश शर्मा से की तो उन्होंने भी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी.