चूरू :सालासर थाने क्षेत्र के गांव कोलासर में टीचर की पिटाई से एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का कसूर इतना था कि उसने होमवर्क नहीं किया था. आरोप है कि बच्चे को जमीन पर पटक-पटककर टीचर ने बेरहमी से मारा. जिसके बाद मासूम बेहोश हो गया. उसे आरोपी टीचर अस्पताल ले गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
सालासर पुलिस के अनुसार कोलासर निवासी ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दी कि उसका 13 साल का पुत्र गणेश गांव के निजी शिक्षण संस्थान के कक्षा सातवीं का छात्र है. जो कि दो तीन महीने से स्कूल जा रहा था. गणेश ने अपने पिता को 15 दिनों में तीन-चार बार शिकायत की कि उसका शिक्षक मनोज बेवजह उसके साथ मारपीट करता है.
बुधवार को भी गणेश स्कूल गया था. सुबह करीब सवा नौ बजे विद्यालय के आरोपी शिक्षक मनोज का फोन आया कि गणेश होमवर्क करके नहीं लाया है. इसलिए उसकी पिटाई की है. वह बेहोश हो गया है.
पिता ने पूरा मामला जानना चाहा तो शिक्षक ने कहा कि बच्चा मरने का नाटक कर रहा है. कुछ समय बाद परिजन स्कूल पहुंचे. स्कूल के बाकी बच्चे घबराए हुए थे. जिन्होंने बताया कि टीचर ने गणेश की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की. पिटाई से गणेश लहूलुहान हो गया.
परिजन घायल बालक को सालासर के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ओमप्रकाश ने आरोपी शिक्षक मनोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. सालासर पुलिस ने बालक का शव का राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
तीन भाईयों में बीच का था गणेश