गुना :मध्य प्रदेश के गुना में एक सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं ने अश्लील वीडियो दिखाने का (teacher arrested for obscene acts) आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया.
छात्राओं ने कहना है कि बायोलॉजी के टीचर प्रदीप सोलंकी क्लास के दौरान अश्लील वीडियो दिखाते हैं और उन्हें सिर्फ रीप्रोडक्टिव चैप्टर ही पढ़ाते हैं और जोर देते हैं कि यह उनके बहुत काम आएगा. छात्राओं ने गुना कैंट थाने में टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद आरोपी प्रदीप सोलंकी को पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है.
बायोलॉजी लैब में ही लेता था क्लास
12वीं कक्षा की छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि टीचर प्रदीप बायोलॉजी का एक ही चैप्टर ह्यूमन रीप्रोडक्टिव सिस्टम बार-बार पढ़ाते हैं. इस दौरान वह चैप्टर समझाने के नाम पर अश्लील फोटो और वीडियो भी दिखाते हैं. वह छात्राओं से जबरदस्ती भी करते हैं और धमकी देते हैं कि मेरी शिकायत मत करना, मैं जल्द ही प्रिंसिपल बनने वाला हूं. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.
चार साल से कर रहा था ऐसी हरकत
मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति जांच करने स्कूल पहुंची. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर को निलंबित करने के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा है. आरोपी शिक्षक प्रदीप सोलंकी के खिलाफ स्कूल की कुछ पूर्व छात्राओं ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि चार साल पहले भी प्रदीप सोलंकी उनके साथ ऐसी ही हरकत कर चुका है.
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म का झूठा आरोप: अदालत ने महिला को सुनाई 10 साल की सजा