दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीडीपी नेता का आरोप- मेरी हत्या कराना चाहते थे सरकार के सलाहकार रामकृष्ण - Allegations of former MLA Reddy

आंध्र प्रदेश में ताड़पत्री से टीडीपी के पूर्व विधायक जेसी प्रभाकर रेड्डी ने आरोप लगाया है कि सरकार के सलाहकार सज्जला रामकृष्ण रेड्डी उनकी हत्या कराना चाहते थे. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

जेसी प्रभाकर रेड्डी
jc prbhakar reddy

By

Published : Dec 28, 2020, 9:50 AM IST

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में ताड़पत्री के टीडीपी के पूर्व विधायक जेसी प्रभाकर रेड्डी ने सरकार के सलाहकार सज्जला रामकृष्ण रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सज्जला रामकृष्ण रेड्डी उनकी हत्या कराना चाहते थे.

उनका कहना है कि जब विधायक पेड्डा रेड्डी बात करने उनके घर आए, तो उन्होंने पूछा था कि उनके साथ आए लोगों के पास तलवारें क्यों हैं. जेसी प्रभाकर रेड्डी का आरोप है कि सभी परमिट होने के बावजूद उनकी बसों को हटाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि उस दिन की घटना को लेकर जिसमें वाईसीपी समुदाय के सदस्य उनके घर आए थे, सीसीपी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया गया तो 9 पुलिसकर्मी मुश्किल में पड़ जाएंगे. उनका कहना है कि उनकी बसों के परमिट अगर अभी नहीं आए तो एक या दो साल में आएंगे.

अनंतपुर के ताड़पत्री में बीते दिनों उस समय तनाव हो गया था जब युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस (वाईएसआरसीपी) के विधायक पेड्डा रेड्डी और टीडीपी के समर्थक आपस में भिड़ गए थे. आरोप है कि पेड्डा रेड्डी के साथ पहुंचे लोगों ने जेसी प्रभाकर रेड्डी के घर मारपीट की थी.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश : टीडीपी नेताओं के काफिले पर हमला, दो घायल, वाईएसआर पर आरोप

एसपी पर भी उठाए सवाल
जेसी प्रभाकर रेड्डी ने पुलिस अधीक्षक पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, 'जिले के एसपी को स्पष्ट करना चाहिए कि मेरा बंदूक लाइसेंस का नवीनीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है. एसपी को जवाब देना चाहिए कि मुझे बंदूकधारी क्यों नहीं दिए गए.' उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अपनी कार्यशैली नहीं बदलती है तो राज्य बर्बाद हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details