दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उच्चतम न्यायालय में फर्जी पांडुलिपि के जिक्र की जांच करेगा टीडीबी - सबरीमला मामला

त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने कहा कि मंदिर की शीर्ष संस्था इस बात की जांच करेगी कि क्या सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सबरीमला मामले से संबंधित किसी दस्तावेज में फर्जी पांडुलिपि का जिक्र है या नहीं.

सबरीमला
सबरीमला

By

Published : Oct 8, 2021, 6:48 PM IST

तिरुवनंतपुरम : त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष एन वासु ने कहा कि मंदिर की शीर्ष संस्था इस बात की जांच करेगी कि क्या उच्चतम न्यायालय में दाखिल सबरीमला मामले से संबंधित किसी दस्तावेज में फर्जी पांडुलिपि का जिक्र है या नहीं.

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर सबरीमला की परंपराओं के संबंध में विवादास्पद 'चेम्बोला' (एक पांडुलिपि) को सबूत के रूप में शीर्ष अदालत में प्रस्तुत किया गया था और ऐसा कोई आधिकारिक रिकॉर्ड भी नहीं है, जो इसकी पुष्टि करता हो.

उन्होंने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ' त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं है. मैंने यह जांच करने के निर्देश दिए हैं कि क्या अदालत में दाखिल किए गए किसी दस्तावेज में चेम्बोला का जिक्र है या नहीं.'

यह भी पढ़ें- एअर इंडिया विनिवेश : टाटा सन्स को मिली कमान, रतन टाटा बोले-वेलकम बैक

वासु ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा विपक्ष के उस आरोप को खारिज करने के कुछ दिनों बाद यह बयान दिया, जिसमें कहा गया था कि विजयन सरकार ने सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे के दौरान लोगों को ठगने के लिए मनगढ़ंत पांडुलिपि का इस्तेमाल किया था.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details