तिरुवनंतपुरम : त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष एन वासु ने कहा कि मंदिर की शीर्ष संस्था इस बात की जांच करेगी कि क्या उच्चतम न्यायालय में दाखिल सबरीमला मामले से संबंधित किसी दस्तावेज में फर्जी पांडुलिपि का जिक्र है या नहीं.
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर सबरीमला की परंपराओं के संबंध में विवादास्पद 'चेम्बोला' (एक पांडुलिपि) को सबूत के रूप में शीर्ष अदालत में प्रस्तुत किया गया था और ऐसा कोई आधिकारिक रिकॉर्ड भी नहीं है, जो इसकी पुष्टि करता हो.
उन्होंने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ' त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं है. मैंने यह जांच करने के निर्देश दिए हैं कि क्या अदालत में दाखिल किए गए किसी दस्तावेज में चेम्बोला का जिक्र है या नहीं.'