नई दिल्ली : कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रांडवाच की वार्षिक शोध के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में दूसरा स्थान मिला है. वहीं, भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह मिली है.
पूर्व क्रिकेटर तेंदुलकर को ट्विटर पर 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में अमेरिकी अभिनेता ड्वेन जॉनसन और लियोनार्डो डि कैपरियो तथा अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर जगह मिली है.