दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा में जापानी पर्यटकों से चालक ने वसूली रंगदारी, दहशत में टूरिस्टों ने रद्द किया भारत भ्रमण - टैक्सी ड्राइवर ने जापानी पर्यटकों से की वसूली

आगरा घूमने आए दो जापानी पर्यटकों से एक टैक्सी चालक ने धमकी देकर रंगदारी वसूल ली. इसके बाद दहशत में जापानी पर्यटकों ने अपने भारत भ्रमण की योजना भी रद्द कर दी. पर्यटकों की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

japanese tourists
japanese tourists

By

Published : Mar 21, 2023, 9:53 AM IST

आगराःताजनगरी केआगरा कैंट स्टेशन पर सोमवार को डरे-सहमे हुए दो जापानी पर्यटक पहुंचे. दोनों पर्यटकों ने एक टैक्सी चालक की धमकी और रंगदारी वसूलने की बात कही और अपने भारत भ्रमण की योजना को रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें अब अपने देश जाना है. इसके लिए उन्होंने अपने दूतावास को सूचना भी दे दी है. इस दौरान पुलिस ने पहले दोनों पर्यटक की शिकायत सुनी, फिर उन्हें एक होटल में ठहराने का इंतजाम किया. मंगलवार को पर्यटन थाना पुलिस दोनों जापानी पर्यटकों को सुरक्षित दिल्ली छोड़ने जाएगी. इनकी शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने टैक्सी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि 16 मार्च 2023 को दो जापानी पर्यटक सकामारो कोता और टेईसी जापान से दिल्ली पहुंचे. दोनों की उम्र करीब 22 साल है. सकामारो कोता और टेईसी ने दिल्ली की एक टूर पैकेज कंपनी से संपर्क किया, फिर एक लाख में आगरा, जयपुर व महाराष्ट्र भ्रमण का टूर पैकेज लिया. उन्होंने बताया कि टूर पैकेज के लिए कंपनी ने एक लाख रुपये लिए और एक टैक्सी से उन्हें भेज दिया.

एसीपी ताज सुरक्षा के अनुसार, जापानी पर्यटक सकामारो कोता और टेईसी जयपुर घूमकर शनिवार शाम आगरा आए. दोनों ताजगंज क्षेत्र स्थित एक होटल में रुके. रविवार को दोनों ने आगरा घूमा. सोमवार शाम सात बजे पर्यटकों की आगरा कैंट से महाराष्ट्र के लिए ट्रेन थी. इस पर टैक्सी चालक उन्हें आगरा कैंट स्टेशन छोड़ने आया था. पर्यटक सकामारो कोता और टेईसी का आरोप है कि टैक्सी चालक ने उनसे 25 हजार रुपये मांगे. जब उन्होंने रुपये देने से इनकार किया तो चालक ने अभद्रता शुरू कर दी. चालक ने डरा धमकाकर 3 हजार रुपये ले लिए. आरोप है कि टैक्सी चालक ने मारपीट का भी प्रयास किया था. इससे दोनों घबरा गए और भागकर पुलिस चौकी पहुंचे.

एसीपी ताज सुरक्षा ने कहा कि जापानी पर्यटकों ने टैक्सी चालक के खिलाफ तहरीर दी है. इसके आधार पर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को दोनों पर्यटक को पुलिस ने होटल में ठहराया था. मंगलवार को पर्यटन थाना पुलिस अपने साथ दोनों पर्यटकों को लेकर दिल्ली जाएगी. क्योंकि, अभी भी दोनों पर्यटक घबराए हुए हैं. बता दें कि थाने पर शिकायत करने पहुंचे जापानी पर्यटकों की स्टाफ के लोग भाषा ही नहीं समझ पाए. इसके बाद सुल्तानपुरा पुलिस चौकी से अंडर ट्रेन एसआई ने उसने बात की और उनकी परेशानी समझी.

ये भी पढ़ेंःट्रेन में बेटिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों पर अब होगा एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details